Realme भारतीय मार्केट में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन Realme X2 को पेश करने के लिए लगभग पूरी तरह से तैयार है। कंपनी 17 दिसंबर को मार्केट में Realme X2 (XT 730G) लॉन्च किया जाएगा, जिसके साथ Realme Buds Air को भी उतारा जाएगा। इसके अलावा रियलमी एक्स2 बूस्टर सेल की जानकारी कंपनी ने दी है। वहीं, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन के लिए अलग से पेज़ बनाया गया है। फ्लिपकार्ट पर बने पेज़ पर इस बात का जिक्र है कि रियलमी एक्स2 का स्टार वॉर एडिशन भारत में 20 दिसंबर 2019 को लॉन्च किया जाएगा।
फ्लिपकार्ट पर एक नए Realme X2 वेरिएंट के टीज़र को जारी किया गया है। Realme X2 Star Wars Edition के डिज़ाइन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि भारत में लॉन्च होने वाले Realme X2 की स्पेसिफिकेशन रियलमी एक्स2 चीनी वेरिएंट के समान हो सकती है। इसे भी पढ़ें: आ रहा है Realme 5i स्मार्टफोन, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द देगा दस्तक
Realme X2 Booster Sale
Realme X2 को इंडिया में लॉन्च किए जाने से पहले कंपनी ने Realme X2 Booster Sale की घोषणा कर दी है। यह एक प्रकार का प्री-ऑर्डर ऑफर है। इसमें ग्राहकों को फोन के लिए एडवांस में 1,000 रुपए देने होंगे। इसके बाद में वे सबसे पहले रियलमी एक्स2 को खरीद पाएंगे। इसके अलावा ग्राहकों को फोन पर 500 रुपए की छूट मिलेगी। प्री-ऑर्डर डिपॉजिट की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 16 दिसंबर तक चलेगी।
फोन की कीमत का खुलासा होने का बाद ग्राहकों को 24 दिसंबर से पहले हैंडसेट की कीमत का भुगतान करना होगा। इसके बाद फोन को 24 दिसंबर को भेज दिया जाएगा। बता दें कि कुछ समय पहले ही Realme 5i को वाईफाई अलायंस, थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी और Bis पर देखा गया है। वेबसाइट पर Realme 5 सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन को RMX2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। Bis पर स्पॉट किए जाने के बाद से उम्मदी की जा रही है कि कंपनी Realme 5i को भी 17 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है।
Here comes the Hint.
The 2nd surprise that i will reveal tomorrow has something very exciting for every Star Wars fan.Any guesses guys? RT and reply pic.twitter.com/Vb6JRE2j6L
— Madhav 'Super50w' (@MadhavSheth1) December 9, 2019
Realme XT स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme XT 6.4-इंच की सुपर एमोलेड ड्यूड्रॉप नॉच सपोर्ट करता है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने Realme XT के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग की है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 एआई चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है। इसे भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट पर सामने आई Realme Buds Air की कीमत, 17 दिसंबर को होगा लॉन्च
Realme XT डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme XT 730G में पावर बैकअप के लिए 30W VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी जिसे यूएसबी टाईप-सी से चार्ज किया जाएगा।