चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme गेमिंग के दीवानों के लिए X50 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। कंपनी ने Realme X50 5G फोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके अनुसार 7 जनवरी 2020 को यह दमदार 5G फोन बीजिंग में पेश किया जाएगा।
काफी समय से Realme X50 5G को लेकर जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में रियलमी ने इससे संबंधित एक टीजर जारी किया गया था, जिसमें सामने आया था कि रियलमी एक्स 50 में कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। यह कूलिंग सिस्टम खास तौर पर गेमिंग के दीवाने युवाओं के लिए लाया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी एक्स 50 फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिसप्ले दे सकती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। Realme X50 5G में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट होगा जो कि पहले ही कंपनी द्वारा कंफर्म किया जा चुका है। वहीं, फोन में 12GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी जा सकती है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी एक्स 50 फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दे सकती है. रियलमी एक्स 50 में 60 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का शूटर मौजूद हो सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, रियल मी यूजर को इस फोन के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है जो 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस से लैस हो सकते हैं।
डिवाइस में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ColorOS 7 होगा। इससे पहले सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। लेकिन, फिलहाल अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा।