रियलमी जल्द ही भारत में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme X7 Max की लॉन्च डेट से पर्दा उठा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को एक बार फिर से टीज करना शुरू कर दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन भारत में 4 May को लॉन्च होना था। लेकिन, कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते Realme ने इस स्मार्टफोन के लॉन्च को टाल दिया था। अब लग रहा है कि रियलमी इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Realme की वेबसाइट में Realme X7 Max स्मार्टफोन के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट में यह कंफर्म किया है कि यह फोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ भारत आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही Realme India के हेड माधव सेठ ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज किया है जिसमें रियलमी और डेयर टू लीप लोगो दिखाई दे रहा है। इस डिजाइन से कंफर्म होता है कि Realme X7 Max स्मार्टफोन Realme GT Neo का रिब्रांड वर्जन होगा।
Dare to Leap into the milky way?#FutureAtFullSpeed pic.twitter.com/MiNc7Wf6DP
— Madhav108MP (@MadhavSheth1) May 20, 2021
Realme X7 Max स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Realme X7 Max स्मार्टफोन के बारे में चर्चाएं हैं कि यह Realme GT Neo का रिब्रांड हो सकता है। इससे इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की अटकलें लगाई जा सकती है। रियलमी के इस फोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इस फोन में फ्रंट कैमरा के लिए डिस्प्ले में पंच होल दिया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno6 सीरीज की लॉन्च डेट से कंपनी ने उठाया पर्दा, जानें किस दिन लॉन्च होंगे ओप्पो के धमाकेदार स्मार्टफोन
Realme X7 Max फोन में 12GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा सकता है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11-पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। रियलमी के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ ही इसमें 50W फास्ट चार्ज दिया जा सकता है। रियलमी के इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : POCO लाया लो बजट वाला नया 5G फोन, इसमें है 5,000mAh बैटरी और 48MP कैमरा
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme GT Neo की तरह ही इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेंसर, जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर हो सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।