Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर पिछले काफी समय से लीक रिपोर्ट सामने आ रही थी। रियलमी के इस स्मार्टफोन को कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली है। रियलमी ने अपकमिंग Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन को Realme 8 5G स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट के दौरान टीज किया था। अब कंपनी ने बिना इस स्मार्टफोन का नाम लिए इसके लॉन्च को टीज किया है। रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने अपने यूट्यूब प्रोग्राम #AskMadhav के लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि कंपनी भारत में अपनी तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर बड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी। इस लॉन्च इवेंट में कंपनी भारत में MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट के साथ पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी भारत में नया Realme TV भी पेश करेगी।
Realme 4 मई को करेगी धमाका
Realme का लॉन्च इवेंट 4 मई को आयोजित होना है। रियलमी इंडिया के प्रमुख माधव सेठ ने ऐलान किया कि इस मौके पर कंपनी मीडियाटेक Dimensity 1200 चिपसेट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके साथ ही Realme हेंड फ्री वॉइस कंट्रोल, डॉल्बी विजन और ऑडियो एक्सपेरियंस से लैस स्मार्ट टीवी भी पेश करेगी। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह चीन में पेश किए Reame GT Neo स्मार्टफोन का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। यह भी पढ़ें : ये चाइनीज कंपनी लेकर आ रही 200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, क्या सैमसंग छूट जाएगा पीछे!
Realme X7 Max 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
लीक रिपोर्ट्स की माने तो Realme X7 Max स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए Realme GT Neo का रिब्रांड वर्जन हो सकता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.43-इंच का Samsung Super AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimesnity 1200 5G चिपसेट के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। रियलमी का यह फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Realme के बाद इस चाइनीज कंपनी ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन, Xiaomi को घर में मिल रही कड़ी टक्कर
Realme X7 Max स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह फोन 50W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमेरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।