जब से यह चर्चा चली है कि अब स्मार्टफोंस में 64 Megapixel का कैमरा भी देखने को मिलेगा तब से ही मोबाइल यूजर्स काफी उत्साहित और और इस नई व अनूठी तकनीक से रूबरू होने को बेताब है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन ब्रांड्स ने टीज़ करना शुरू किया कि वह 64 Megapixel कैमरे वाला स्मार्टफोन ला रहे हैं तभी से ही गॉसिप्स हो रहे हैं कि कौन-सी कंपनी सबसे पहले 64 Megapixel कैमरे वाला फोन लॉन्च करेगी। इस रेस में सबसे आगे Xiaomi और Realme ब्रांड थे। ये दोनों दिग्गज़ ब्रांड अपने 64 MP कैमरे वाले फोन का प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन आज Realme ने बाजी मारते हुए इंडिया का पहला 64 Megapixel कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme XT लॉन्च कर दिया है।
Realme XT को कंपनी जहां पहले ही पेश कर चुकी थी, वहीं अब इस धाकड़ स्मार्टफोन को बाजार में उतार दिया गया है। कंपनी की ओर से Realme XT को 15,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। Realme XT का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं फोन के सबसे बड़े 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Realme XT पर्ल ब्लू और पर्ल वाईट कलर में 16 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Realme XT कैमरा
Realme XT इंडिया के पहले 64-Megapixel कैमरे वाले स्मार्टफोन के रूप में जाना जाएगा। इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसका कैमरा सेटअप है। कंपनी ने इस फोन में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
इसके साथ ही Realme XT 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। रियर पैनल पर ही 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme XT 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन का कैमरा नाइटस्केप मोड और क्रोमकॉस्ट जैसे फीचर्स से लैस है जो बेहतरीन फोटो कैप्चर करता है।
Realme XT लुक व डिजाईन
सबसे पहले ही बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन की लुक की बात करें तो कंपनी ने अपने फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं उपरी की ओर छोटी सी ‘वी’ शेप की नॉच दी गई है। Realme ने इसे ‘ड्यूड्रॉप नॉच’ का नाम दिया है। Realme XT को कंपनी ने ग्लॉस बैक पैनल पर पेश किया जो देखने में ही प्रीमियम अहसास कराता है।
Realme XT क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में चारों सेंसर एक ही रिंग में मौजूद हैं तथा सबसे उपर दिए गए कैमरा सेंसर के चारों ओर पीले रंग की आउट लाईन की गई है। इस सेंसर के नीचे 64MP लिखा हुआ है। रियर कैमरा सेटअप के दाई ओर फ्लैश लाईट मौजूद है। बैक पैनल पर नीचे की ओर Realme की ब्रांडिंग दी गई है। Realme XT के साईड पैनल पर पावर बटन व वॉल्यूम रॉकर दिया गया है वहीं नीचे की ओर यूएसबी पोर्ट मौजूद है।
Realme XT स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme XT 6.4-इंच की सुपर एमोलेड ड्यूड्रॉप नॉच सपोर्ट करता है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने Realme XT के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग की है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 एआई चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है।
Realme ने इंडिया में Realme XT स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है। फोन का सबसे छोटो वेरिएंट 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के दूसरे वेरिएंट में 6जीबी की रैम दी गई है तथा यह वेरिएंट भी 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसी तरह Realme XT के सबसे बड़े वेरिएंट को कंपनी ने 8जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया है जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Realme XT डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 20वॉट चार्जर सपोर्ट और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जिसे यूएसबी टाईप-सी से चार्ज किया जाएगा।