Realme इंडियन स्मार्टफोन बाजार के हिट ब्रांड्स में शुमार है। कम कीमत पर शानदार डिवाईस लॉन्च कर रियलमी शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों को सीधी टक्कर दे रहा है। रियलमी के स्मार्टफोन इंडिया में कितने पंसद किए जा रहे है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी 3 ने पहले तीन हफ्तों में ही 5 लाख से भी ज्यादा यूनिट बेच दी है। इतना ही नहीं रियलमी ब्रांड ने भारत में 6 मिलियन यूजर्स यानि 60 लाख से भी ज्यादा उपभोक्ताओं को आंकड़ छू लिया है। कम समय में ही इतनी बड़ी सफलता पाने की खुशी में रियलमी ने realme Yo! Days की शुरूआत की है। इस खास फेस्टिवल में Realme ब्रांड अपने कई स्मार्टफोंस पर भारी छूट देने के साथ ही अन्य कई ऑफर्स व गिफ्ट भी दे रहा है।
realme Yo! Days
रियलमी द्वारा स्मार्टफोंस पर दी जा रही छूट की बात करें तो कंपनी की ओर से Realme U1 के सभी वेरिएंट्स पर सीधे 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है। फोन के 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है लेकिन रियलमी यो डेज़ में इस फोन को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह Realme U1 के 4जीबी रैम व 64जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन स्पेशल डेज़ में इस फोन को 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। आपको बता दें कि रियलमी यू1 कंपनी की आफिशियल वेबसाइट के अलावा सिर्फ अमेज़न इंडिया पर ही सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।
Celebrating 6 Million users!#realmeYoDays
👉#realme2Pro -₹11,990 +1K off on prepaid on @Flipkart
👉#realmeU1 -₹9,999 +1K off on prepaid on @amazonIN
👉#realme Tech Backpacks at ₹1, free #realme Buds with realme2Pro & realme U1 on https://t.co/HrgDJTZcxv
Starting 9th April. pic.twitter.com/eFxzZahOVR— realme (@realmemobiles) April 8, 2019
इसी तरह Realme 2 Pro के भी सभी वेरिएंट्स को भी कंपनी द्वारा 1,000 रुपये सस्ता दिया जा रहा है। इस सेल के तहत रियलमी 2 प्रो के 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 10,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह स्पेशल सेल के अंतर्गत फोन के 6जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,990 रुपये तथा 8जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 14,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Realme 2 Pro के सभी वेरिएंट कंपनी की साइट के साथ ही फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
realme Yo! Days सेल में रियलमी स्मार्टफोन खरीदने वाले पहले 500 लकी यूजर्स को कंपनी द्वारा 499 रुपये की कीमत वाले इयर बड मुफ्त दिए जाएंगे। इसी तरह रियलमी आॅफर के तहत कंपनी सिर्फ 1 रुपये में रियलमी टेक बैकपैक भी पाने का मौका दे रही है। आपको बता दें कि Realme की यह खास सेल कल यानि 9 अप्रैल को शुरू होगा जो 12 की मध्य रात्रि तक चलेगी। लगे हाथ आपको बता दें कि 9 अप्रैल को सेल की शुरूआत के साथ ही ब्रांड के सबसे नए फोन रियलमी 3 को भी फ्लैश सेल के तहत बेचा जाएगा।
Realme 3 के वेरिएंट्स और कीमत की बात करें तो भारत में यह फोन 2 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो रियलमी 3 के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।