
रेडमी 12 लॉन्च डेट, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की लीक डिटेल्स
रेडमी 12 लॉन्च डेट
लीक में दावा किया गया है कि Redmi 12 स्मार्टफोन आने वाली 2 जून को ऑफिशियली पेश किया जा सकता है। यह रेडमी फोन सबसे पहले यूरोपियन मार्केट में एंट्री लेगा जो बाद में अन्य बाजारों में दस्तक देगा। रेडमी 12 इंडिया में लॉन्च होगा या नहीं, इस बाबत अभी कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
रेडमी 12 प्राइस
Redmi 12 का प्राइस 17,500 रुपये के करीब बताया गया है। दरअसल लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन यूरोप में 199 euro में लॉन्च किया जाएगा तथा यह दाम भारतीय करंसी अनुसार 17 हजार के थोड़ा अधिक है। लीक के मुताबिक इस कीमत में फोन का 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट लाया जाएगा।
रेडमी 12 स्पेसिफिकेशन्स
- 6.79″ FHD+ 90Hz screen
- MediaTek Helio G88
- 50MP Rear Camera
- 18W 5,000mAh battery

- डिस्प्ले – रेडमी 12 में 2460 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस टीएफटी डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी जिसके कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया जाएगा। इस फोन में 396पीपीआई, 550निट्स ब्राइटनेस और 1500:1 कान्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
- प्रोसेसेर – Xiaomi Redmi 12 को मीडियाटेक हीलियो जी88 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। इस फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट ही अभी सामने आया है जिसमें 128जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 1टीबी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित मीयूआई 14 पर काम करेगा।
- कैमरा – लीक के अनुसार रेडमी 12 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर + 120डिग्री एफओवी वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल हो सकता है। इसी तरह Redmi 12 में एफ/2.45 वाला 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
- बैटरी – पावर बैकअप के लिए रेडमी 12 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। लीक के अनुसार यह रेडमी मोबाइल 18वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।
- सेंसर व पोर्ट – सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर दोनों दिए जाएंगे। वहीं साथ ही इस मोाबइल फोन में 3.5एमएम जैक, डुअल सिम व यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिए जाने की बात भी सामने आई है।
- कलर वेरिएंट – लीक के अनुसार Redmi 12 स्मार्टफोन तीन रंगो में मार्केट में उतारा जाएगा। इनमें Blue, Silver और Black कलर दिए जाने की बात सामने आई है।