50MP Camera, Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट और 5,000mAh Battery की ताकत के साथ Redmi 10C स्मार्टफोन इस साल की शुरूआत में ही टेक मार्केट में लॉन्च हुआ था। यह लो बजट मोबाइल फोन ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हुआ था जो भारतीय बाजार में नहीं लाया गया था। लेकिन अब Xiaomi रेडमी 10सी का अपग्रेेडेड और एडवांस वर्ज़न Redmi 12C लाने की तैयारी कर रही है। रेडमी 12सी स्मार्टफोन सर्टिफिकेशन साइट्स पर स्पॉट हुआ है जहां फोन की जुड़ी कई डिटेल्स का खुलासा हुआ है।
Redmi 12C स्मार्टफोन FCC और IMEI database पर लिस्ट हो गया है। एफसीसी पर जहां इस मोबाइल फोन को 2212ARNC4L मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है वहीं आईएमईआई डाटाबेस में Redmi 12C नाम का भी खुलासा हो गया है। यह नई लिस्टिंग 2 दिसंबर की है जिसने साफ कर दिया है कि शाओमी का रेडमी ब्रांड बेहद जल्द अपना नया स्मार्टफोन रेडमी 12सी लॉन्च करने वाला है। हालांकि लॉन्च डिटेल्स के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
Redmi 12C के फीचर्स
रेडमी 12सी के सर्टिफिकेशन्स में हालांकि स्मार्टफोन के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स तो सामने नहीं आई है लेकिन यहां मौजूद जानकारी के अनुसार Redmi 12C एलटीई कनेक्टिविटी वाला फोन होगा जो इसके 4G होने की पुष्टि करता है। वहीं साथ ही रेडमी 12सी स्मार्टफोन में डुअल-बैंड वाई-फाई दिए जाने की भी पुष्टि हो गई है। सर्टिफिकेशन्स में पता चला है कि Redmi 12C स्मार्टफोन MIUI 13 ओएस पर लॉन्च किया जाएगा।
Redmi 10C की स्पेसिफिकेशन्स
ग्लोबल मार्केट में मौजूद रेडमी 10सी स्मार्टफोन पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन 6.71 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 आधारित मीयूआई 13 के साथ 2.4गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर तथा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर रन करता है। रेडमी 10सी 4जीबी रैम और 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Redmi 10C स्मार्टफ़ोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस लो बजट स्मार्टफोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।