Xiaomi ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Redmi 8A लॉन्च किया था। वहीं, इस लॉन्च के दौरान Redmi 8 की पहली झलक देखने को मिली थी। वहीं, अब Redmi 7 के अपग्रेडेड वेरिएंट Redmi 8 को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
दरअसल, Redmi 8 को गूगल कंसोल लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है। गूगल कंसोल लिस्टिंग के अनुसार फोन स्नैपड्रैगन 439 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इसी चिपसेट पर कंपनी ने शाओमी के Redmi 8A स्मार्टफोन को पेश किया था। इसके अलावा फोन में eight ARM Cortex-A53 cores और क्वॉलकाम एड्रिनो 505 GPU होगा।
इसके अलावा सामने आया है कि कंपनी Redmi 8 में 3GB रैम (4GB रैम वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है) और इसमें मौजूद डिसप्ले HD+ (720 x 1,520 पिक्सल) रिजोल्यूशन और 320p स्क्रीन डेंसिटी के साथ आएगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi इंडिया हेड मनु जैन ने दिखाया Redmi 8 स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। लेकिन, इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि Redmi 8 में डॉट नॉच डिसप्ले होगा। इसके अलावा फोन का रियर पैनल पोलिकॉर्बोनेट ग्लास, डुअल कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। वहीं, Redmi 8 एंड्ररॉयड 9 पाई के साथ कंपनी की MIUI 10 स्किन पर काम करेगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi इंडिया पर लिस्ट हुआ नया फोन Redmi 8A Pro, जल्द होगा लॉन्च
Redmi 8A
Xiaomi ने रेडमी 8ए को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया था जो 720 × 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22-इंच की एचडी+ टीएफटी डिसप्ले सपोर्ट के साथ आता है जो गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वहीं, रेडमी 8ए एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीयूआई पर कार्य करता है जो ऑक्टा-कोर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर पर रन करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi 8A सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो 1.8 अपर्चर के साथ Sony IMX363 सेंसर से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वहीं Redmi 8A में डुअल सिम व 4जी एलटीई के साथ 5000एमएएच की बड़ी बैटरी है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। वहीं, फोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट है। Redmi 8A का 2 जीबी रैम + 32 जीबी मैमोरी वेरिएंट 6499 रुपये और 3जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।