Xiaomi ने पिछले साल अगस्त में बजट कैटेगरी के अंदर रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब इस फोन की कीमत में कंपनी की ओर से कटौती कर दी गई है। अगर आप भी एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप वाला फोन लेने का विचार कर रहे हैं तो इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है। हैंडसेट नई कीमत के साथ शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर लिस्ट है। हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि फोन की कीमत में कटौती स्थाई है या अस्थाई।
नया दाम
Redmi 9 Prime के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 500 रुपए की कटौती की गई है। इस वेरिएंट को 9,499 रुपए में बेचा जाएगा। याद दिला दें कि पिछले साल इस वेरिएंट को कंपनी की ओर से 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा 4GB+128GB वेरिएंट 10,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 10 सीरीज इंडिया में होगी 4 मार्च को लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ Realme को देगी चुनौती
स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी 9 प्राइस के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एफएचडी+ एलसीडी डिसप्ले है। वहीं, प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर (2x ARM Cortex A-75 + 6x ARM Cortex A-55) प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करेें तो Redmi 9 Prime में क्चॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए शाओमी रेडमी 9 प्राइम एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi लाया 108MP कैमरे वाला सबसे पावरफुल 5G फोन Mi 11, क्या Samsung की होगी छुट्टी?
आपको याद दिला दें कि Xiaomi Redmi 9 Prime डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस Quick Charge 3.0 व 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।