चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने कम बजट वाले स्मार्टफोन को लेकर ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। पिछले साल कंपनी की ओर से Redmi 8 बजट फोन सीरीज पेश किया गया था। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज को अपडेट कर Redmi 9 लाने की तैयारी कर रही है। सीरीज के अंदर आने वाले रेडमी 9 को अब तक कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, अब जानकारी मिली है कि कंपनी इस सीरीज के अंदर तीन बजट फोन को पेश करने वाली है, Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9c शामिल होंगे। इस बात की जानकारी एक पॉपुलर टिप्सटर ने ट्विटर कर दी है।
दरअसल, टिप्सटर सुधांशु अंभोरे ने ट्वीट कर रेडमी 9, रे़डमी 9ए, रेडमी 9सी के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और कीमत लीक किए हैं। कीमत की बात करें तो टिप्स्टर को पोस्ट के मुताबिक Redmi 9 की कीमत €180 (लगभग 15,096 रुपए), Redmi 9A की कीमत €120 (लगभग 10,000 रुपए और Redmi 9C की कीमत €150 (लगभग 12,580 रुपए) तक हो सकती है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, Redmi Note 8, Redmi 8 और Redmi 8A Dual की कीमत में फिर हुआ इजाफा
Here are the full specification of Redmi 9 series. This year there will be 3 models in Redmi 9 series. Redmi 9A, Redmi 9C & Redmi 9! These phones will soon launch globally as well as in India. Your take on these specs?#Redmi9A #Redmi9C #Redmi9 #Redmi9series pic.twitter.com/IWRL08Dap7
— Sudhanshu (@Sudhanshu1414) May 31, 2020
रेडमी 9 के स्पेसिफिकेशंस
लीक के अनुसार इस फोन में भी 6.53 इंच FHD + डिसप्ले दिया जाएगा। वहीं, फोन को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP + 8MP + 5MP + 2MP का क्वाड कैमरा सेटअप होगा। वहीं, विडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा होगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। हालांकि, टिप्सटर ने फोन के प्रोसेसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, पहले की लीक में सामने आया था कि कंपनी इसे मीडियाटेक के हीलियो जी80 चिपसेट पर लॉन्च करेगी। इसे भी पढ़ें: Redmi 10X Pro का कैमरा है जबरदस्त, कम कीमत इन धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च
रेडमी 9A के स्पेसिफिकेशंस
यह इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा। फोन में 6.53 इंच आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया जाएगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही फोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी होगी।
रेडमी 9C में होंगे ये फीचर्स
इस फोन में 6.53 इंच आईपीएस एलसीडी पैनल होगा जिसका रेजोलूशन 720p होगा। वहीं, फोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।