Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही स्पेन में Redmi 9 स्मार्टफोन को पेश किया था। वहीं, काफी समय से लीक सामने आ रही थीं कि कंपनी इस सीरीज के अंदर और भी कई स्मार्टफोन पेश करने वाली है, जिनके नाम Redmi 9C और Redmi 9A होंगे। हालांकि, कंपनी ने सिर्फ स्टैंडर्ड रेडमी 9 को ही अभी तक लॉन्च किया है। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि इस सीरीज के अंदर जल्द ही रेडीमी 9सी और रेडमी 9ए को पेश किया जाने वाला है। दरअसल, Redmi 9A को FCC पर मॉडल नंबर M2006C3LG के साथ स्पॉट किया गया है। FCC लिस्टिंग से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हैंडसेट यूएस में पेश किया जाएगा। वहीं, इस लिस्टिंग में फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं।
FCC लिस्टिंग के अनुसार Redmi 9A को 4,990mAh बैटरी के साथ देखा गया है। इसका मतलब है कि मार्केट में फोन 5000mAh बैटरी के साथ आएगा। वहीं, सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन MIUI 12 पर कार्य करेगा। इसके अलावा फोन में 2.4GHz Wi-Fi सपोर्ट होगा। इसे भी पढ़ें: अब इंडिया में बिकेंगे चीन के बने Xiaomi-Oppo फोन्स, जानें क्या है पूरा मामला
Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स
लीक स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार Redmi 9A में HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिसप्ले होगा। इसके अलावा इसमें एंट्री-लेवल हीलियो A25 SoC दिया जाएगा जो कि 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा। वहीं, इस एंट्री लेवल रेडमी 9ए में सिंगल 13MP रियर कैमरा होगा। वहीं, बात करें कीमत की तो Redmi 9A को 100-120 यूरो की बीच (लगभग 8,410 रुपए) में पेश किया जा सकता है।
Redmi 9 की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया था। फोन को 19.5:5 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एफएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है। Xiaomi Redmi 9 का डायमेंशन 163.32 × 77.01 × 9.1एमएम का है तथा यह फोन 198ग्राम वज़नी है।
Xiaomi Redmi 9 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर (2x ARM Cortex A-75 + 6x ARM Cortex A-55) प्रोसेसर के साथ 12नैनोमीटर तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है। रेडमी 9 स्मार्टफोन LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Exclusive : 19 और 22 जून को POCO और Xiaomi कर रहे हैं बड़ी तैयारी, लॉन्च हो सकते हैं ये स्मार्टफोन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करेें तो Redmi 9 क्चॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए शाओमी रेडमी 9 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।