शाओमी ने कुछ समय पहले मलेशिया, स्पेन और चीन में अपने नए Redmi 9 हैंडसेट को लॉन्च किया था। वहीं, इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने दो और नए फोन्स को पेश कर दिया है। रेडमी 9 सीरीज के अंदर पेश किए गए यह फोन Redmi 9A और Redmi 9C हैं। इन दोनों ही फोन में कंपनी ने बिल्कुल नए MediaTek चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस पोस्ट में हम आपको रेडमी 9A की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
कीमत और उपलब्धता
Redmi 9A की कीमत की बात करें तो मेलेशिया में फोन RM 359 (लगभग 6,300 रुपए) है। डिवाइस को कंपनी ने Midnight Gray, Twilight Blue और Peacock Green कलर ऑप्शन में पेश किया है। वहीं, इस फोन को जुलाई में मलेशिया के ई-कॉमर्स साइट Lazada पर सेल के लिए पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: ये कंपनी जल्द ला सकती है 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला स्मार्टफोन, सिर्फ 17 मिनट में होगा फुल चार्ज
Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53-इंच HD+ (1600×720) एलसीडी डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच वाला दिया गया है। इसके अलावा फोन में नया 2GHz MediaTek Helio G25 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट कम बजट वाले स्मार्टफोन में पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके अलावा चिपसेट HyperEngine टेक्नोलॉजी और आईएमजी पावरवीआर GE8320 GPU से लैस है। फोन में 2जीबी की रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi छुपा रही कंपनी नाम, स्टोर्स पर लिखा ‘Made in India’, कर्मचारियों को भी MI यूनिफॉर्म न पहनने की सलाह
फोटोग्राफी के लिए Redmi 9A में वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल बैक में दिया गया है। इस सेटअप में एक सिंगल 13MP कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश लाइट है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP सेल्फी कैमरा फ्रंट पर दिया गया है। इतना ही नहीं फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट सिम ट्रे है। इसका मतलब फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के साथ ही दो सिम का इस्तेमाल का एक समय पर किया जा सकता है। Redmi 9A में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी और यह फोन Android 10 with MIUI 11 पर कार्य करता है।