शाओमी अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन्स Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में जुलाई के पहले दो हफ्ते में लॉन्च करेगी। कंपनी की ओर से यह ऑफिशली कन्फर्म कर दिया गया है। शाओमी इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन फोन्स के लॉन्च की जानकारी दी।
इस ट्विटर में मनु ने बताया कि हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो अगले छह हफ्ते में इंडियन मार्केट में आ जाएंगे। ऐसे में साफ है कि कि शाओमी भारत में दोनों ही फोन 15 जुलाई से पहले लॉन्च करेगी। फिलहाल भारतीय मार्केट में इन स्मार्टफोन्स की कीमत क्या होगी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इसके अलावा शाओमी इंडिया के एमडी ने पिछले महीने टीज किया था कि रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो इंडियन मार्केट में भी लॉन्च होंगे। हालांकि, उस वक्त लॉन्च डेट से जुड़े कोई डीटेल्स शेयर नहीं किए गए थे। वहीं, हाल ही में शाओमी ने Redmi K20 सीरीज के फोन को लेकर रोड पर पोस्टर लगाए हैं, जिनमें कंपनी वनप्लस 7 सीरीज को लेकर तंज कसती नजर आई। इसे भी पढ़ें: Xiaomi के 6जीबी रैम वाले Redmi Note 6 Pro की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती, जानें कहां से मिलेगा इतना सस्ता
Redmi K20 और Redmi K20 Pro के साथ शाओमी इंडिया हेड ने #FlagshipKiller 2.0 हैशटैग का यूज़ करते हुए इन्हें फ्लैगशिप कीलर का अपडेटेड वर्ज़न 2.0 बताया है। गौरतलब है कि OnePlus स्मार्टफोंस को फ्लैगशिप कीलर के नाम से पहचाना जाता है। परोक्ष रूप से मनु जैन ने अपने ट्वीट में Redmi K को OnePlus से बेहतर बताया है। Xiaomi India की ओर से अभी Redmi K20 मॉडल के लॉन्च की डेट का खुलासा तो नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है जल्द ही कंपनी लॉन्च की तारीख भी सार्वजनिक कर देगी। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने पेश किया अंडर-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाला फोन Mi 9, बिना कैमरे के ही खींची फोटो
हालांकि, यह कन्फर्म है कि रेडमी के20 डुओ भारत में जुलाई में लॉन्च किए जाएंगे। वहीं, इनकी भारत में कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर्स से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि यह हैंडसेट OnePlus 7 सीरीज को टक्कर देंगे।
Redmi K20
अगर बात करें Redmi K20 की स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया है। चिपसेट के अलावा Redmi K20 और Redmi K20 Pro का डिजाइन और बाकि की स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसी ही हैं। इसका मतलब है कि आपको फ्लैगशिप Redmi K20 Pro की तरह ही Redmi K20 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा, इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंडरॉयड 9 पाई और पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी है जो कि फास्ट चार्जिंग 18W को सपोर्ट करती है।
Redmi K20 Pro
यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.39-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्ट किया है। Redmi K20 Pro को शाओमी द्वारा इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है जो 7वीं जेनरेशन तकनीक से बना है। कंपनी की ओर से Redmi K20 Pro को एंडरॉयड 9 पाई के साथ मीयूआई10 पर पेश किया गया है।
Redmi K20 Pro में प्रोसेसिंग के लिए 7एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 दिया गया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 640 जीपीयू सपोर्ट करता है। Xiaomi ने रेडमी के सीरीज़ के इस फोन को गेमिंग के शौकिन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। इस फोन में गेम टर्बो 2.0 मोड दिया गया है जो बेहद ही स्मूथ और लैग फ्री गेमिंग परफॉर्मेंस देता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi K20 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.4 अर्पचर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और इतने ही अपर्चर की क्षमता वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया गया है। सेल्फी की बात करें तो रेडमी के20 प्रो एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi K20 Pro 4जी फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। फोन में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ ही 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 27वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।