12 जुलाई से होगी Redmi K20 और Redmi K20 Pro की ‘अल्फा सेल’, 17 जुलाई को लॉन्च होंगे ये दमदार फोन

Xiaomi अपने घरेलू मार्केट के बाद भारत में अपनी नई और सबसे पावरफुल Redmi K20 सीरीज 17 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के अंदर Redmi K20 और Redmi K20 Pro को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इन फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी, जिसका खुलासा हो चुका है। वहीं, अब कंपनी ने रेडमी के20 सीरीज़ के हैंडसेट लॉन्च करने से पहले प्री-लॉन्च अल्फा सेल के बारे में जानकारी दी है।

यह सेल 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर शुरू होगी। इस सेल में हिस्सा लेकर ग्राहक आम सेल से पहले अपने लिए एक यूनिट को रिज़र्व कर पाएंगे। इसके लिए कुछ पैसों का भुगतान भी करना होगा।

Xiaomi ने रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो के इच्छुक ग्राहकों के लिए प्री-लॉन्च ‘अल्फा सेल’ का ऐलान किया है। अल्फा सेल में यूज़र्स अपने लिए हैंडसेट को 855 रुपए देकर बुक कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला सकती है 100-एमपी कैमरे वाला फोन, Realme का 64-एमपी छूटेगा पीछे

अल्फा सेल में एक कूपन जनरेट होगा। इसी कूपन की मदद से यूज़र्स आम सेल में अपने लिए एक हैंडसेट खरीद पाएंगे। अगर आप उस कूपन को इस्तेमाल में नहीं लाते हैं तो वह पैसे वापस लौटा दी जाएगी। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi A3 में होगा 48MP AI ​ट्रिपल रियर कैमरा, जल्द होगा लॉन्च

बता दें कि काफी समय से शाओमी Redmi K20 और Redmi K20 Pro को इंडिया में टीज कर रही है। सामने आए टीजर में इस फोन के साथ #FlagshipKiller 2.0 हैशटैग का इस्तेमाल किया गया था, जिससे साफ हो गया कि भारत में यह फोन कंपनी द्वारा OnePlus 7 सीरीज को टक्कर देने के लिए पेश किए जाएंगे। गौरतलब है कि OnePlus स्मार्टफोंस को फ्लैगशिप कीलर के नाम से पहचाना जाता है।

LEAVE A REPLY