Redmi K30 सीरीज़ को आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। हाल ही में इस बात की ऑफिशयल जानकारी रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने वीबो पर एक पोस्ट जारी कर दी थी। उम्मीद की जा रही है कि Redmi K20 सीरीज की तरह ही इस सीरीज में भी दो हैंडसेट Redmi K30 और Redmi K30 Pro होंगे। वहीं, अब Redmi K30 की पूरी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ डिवाइस की लाइव फोटो लीक हो गई है।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी Redmi K30 (4G), Redmi K30 5G और Redmi K30 Pro 5G को पेश कर सकत है। इसके अलावा अफवाह है कि कंपनी 10 दिसंबर को Redmi k30 Pro को पेश नहीं किया जाएगा। वहीं, अब इंडिया के टिप्सटर ने Redmi K30 4G फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।
Redmi K30 (4G) rumored specs-
Snapdragon 730G
6.6" LCD, dual punch-hole, 120Hz, Side FS
60MP IMX586 + 8MP (telephoto) + 13MP (wide-angle) + 2MP
32MP + TOF (with 3D face recognition)
5000mAh with 27W charging
Android 10 with MIUI 11
3.5mm jack
IR Blaster
NFC— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) November 26, 2019
इंडियन लीकस्टर Sudhanshu Ambhore ने ट्विट कर फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। लीक के अनुसार Redmi K30 में 6.6-इंच आईपीएस एलसीडी डिसप्ले डुअल पंच होल डिजाइन के साथ होगा। फोन की डिसप्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर हो सकता है
फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 60-मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर, 13-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल सेंसर होगा। इसके अलावा Redmi K30 के फ्रंट में 32-मेगापाकिसल प्राइमरी लेंस होगा जो कि ToF सेंसर के साथ आएगा।
इतना ही नहीं Redmi K30 में पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इतना ही नहीं फोन में MIUI 11 बेस्ड एंडरॉयड 10 OS प्रीलोडेड होगा। इसके अलावा लीक में सामने आया है कि फोन में 64जीबी की शुरुआती इंटरनल स्टोरेज, 3.5mm ऑडियो जैक, आईआर ब्लास्ट और एनएफसी होगा।
#Xiaomi
Ok, guys #RedmiK30 vs #HonorV30The frame is basically the same, that is, the hole positions are on the upper right and the upper left, which is almost a mirror image. Which one do you think looks better? pic.twitter.com/rxtu7VH6Js
— Xiaomishka (@xiaomishka) November 26, 2019
इसके अलावा Xiaomishka नाम के टिपस्टर ने ट्विटर पर Redmi K30 की लाइव फोटो शेयर की है, जिसमें राइट साइड में Honor V30 और लेफ्ट साइड में Redmi K30 दर्शाया गया है। आगे आपको फोन की अनुमानित कीमत की जानकारी देते हैं।
सामने आई जानकारी के अनुसार Redmi K30 को चीन में 2,000 Yuan (लगभग 20,000 रुपए) में पेश किया जाएगा। वहीं, Redmi K30 5G एडिशन को 2,500 Yuan (लगभग 25,000 रुपए). में पेश किया जा सकता है। हालांकि यह सिर्फ एक लीक है इसलिए असली कीमत के लिए ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार करना होगा।