Redmi K40 सीरीज को चीन में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाना तय हो चुका है। इस सीरीज में कंपनी द्वारा रेडमी के40 और रेडमी के40 प्रो से पर्दा उठाया जाएगा। साथ ही यह भी पुष्टी हो गया है कि इस अपकमिंग सीरीज को छोटो से पंच-होल कटआउट और ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा, जिसे लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा एक पोस्टर में यह भी साफ हो गया है कि फोन (जो कि प्रो मॉडल होगा) में Qualcomm Snapdragon 888 SoC दिया जाएगा। वहीं, अब बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर Redmi K40 डिवाइस को मॉडल नंबर M2012K11AC के साथ स्पॉट किया गया है, लॉन्च से पहले Redmi K40 की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं इस नई रिपोर्ट पर।
गीकबेंच के सोर्सकोड के अनुसार फोन में दिए गए क्वालकॉम चिप की अधिकतम स्पीड 3.19GHz तक हो सकती है। इससे पता चलता है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1016 और मल्टी-कोर टेस्ट में इसको 3332 अंक मिले हैं। इसके अलावा Redmi K40 Pro में Qualcomm Snapdragon 870 SoC होगा जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं। वहीं, अगर बात करें Redmi K40 की तो इसमें 8GB रैम और एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। इसे भी पढ़ें: Redmi 9 Power हुआ और भी ताकतवर, 6GB रैम वेरिएंट ने इंडिया में की एंट्री, जाने क्या है दाम
हो सकती हैं पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स
अब सामने आई जानकारी के अनुसार Redmi K40 में सैमसंग AMOLED E4 डिसप्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सेंटर सेल्फी कैमरा कटआउट के साथ आएगा। फोन का डिसप्ले साइज 6.6-इंच होगा। इतना ही नहीं फोन की डिसप्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रिजोल्यूशन के साथ आएगा। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,520mAh की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।
वहीं, दूसरी रिपोर्ट्स में इस फोन के Dimensity 1100/1200 या अपकमिंग स्नैपड्रैगन 7 सीरीज के किसी प्रोसेसर के साथ आने की बात कही गई है। हालांकि, K40 के प्रोसेसर के बारे में अभी कोई पक्की जानकारी बाहर नहीं आई है। वहीं, कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC, और USB टाइप- C पोर्ट शामिल हो सकता है। इसे भी पढ़ें: और भी सस्ता हुआ बजट कैटेगरी वाला Redmi 9 Prime, जानें क्या है नया दाम
इसके अलावा यह साफ हो गया है कि फोन के रियर पर रेकटेंगुलर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं, फोन में सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है और सभी मॉडल 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। दुर्भाग्य से रेडमी K40 सीरीज़ के बारे में अब तक हमें सिर्फ इतना ही पता है। लेकिन, लॉन्च दो दिन बाद होने से फोन के सभी फीचर्स के लिए हमें ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।