Redmi K40 के बारे में काफी समय से जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में Redmi के इस अपकमिंग फोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर इंटरनेट पर एक नई लीक सामने आई थी। वहीं, अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशियल जानकारी दे दी गई है। दरअसल, कंपनी ने चाइनीज माइक्रोब्लागिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट किया है, जिसके अनुसार रेडमी के40 को 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह डिवाइस पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए Redmi K30 5G का ही अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। आइए आगे आपको Redmi K40 के बारे में वह सब जानकारी देते हैं तो अब तक ऑनलाइन सामने आ चुकी है।
दुनिया का सबसे छोटा होल-पंच
हाल ही में Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने Weibo पर टीज़र्स पोस्ट किए थे। इन टीजर्स में Lu ने खुलासा किया था कि Redmi K40 में “दुनिया का सबसे छोटा” होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन पर पेश किया जाएगा। वहीं, फोन में सेल्फी कैमरा होल ऊपर की ओर सेंटर में होगा। होल-पंच डिज़ाइन के अलावा, वीबिंग ने Redmi K40 पर फ्लैट डिस्प्ले शामिल होने की भी जानकारी दी थी।
दमदार बैटरी लाइफ
कंपनी की ओर से फोन को दमदार बैटरी लाइफ गेने के लिए भी टीज़ किया गया है। वीबिंग ने अपने वीबो पोस्ट पर एक कमेंट का जवाब देते हुए बताया कि फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस होगा। हालांकि, बैटरी कैपेसिटी को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। लेकिन, सामने आई लीक में बताया गया था कि फोन में 4,000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।
पावरफुल चिपसेट
याद दिला दें कि पिछले महीने Weibing ने Redmi K40 के फरवरी में लॉन्च होने की पुष्टि की थी। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें आगामी फोन पर क्वालकॉम Snapdragon 888 चिपसेट शामिल होने का सुझाव दिया गया था। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया था कि Redmi K40 सीरीज़ में तीन अलग-अलग चिपसेट ऑप्शन के साथ पेश की जा सकती है।
डिसप्ले, रैम व स्टोरेज
रेडमी के40 स्मार्टफोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। इसके अलावा फोन में कम से कम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 के साथ उतारा जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी सपोर्ट, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हो सकता है।
बता दें कि Redmi K40 सीरीज के अंदर कंपनी रेडमी के40 सीरीज तीन मॉडल्स Redmi K40, Redmi K40S और Redmi K40 Pro को उतार सकती है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि रेडमी के40 प्रो स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट, एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
यह हो सकती है कीमत
चीन में Redmi K40 की कीमत कुछ समय पहले लीक हुई थी। स्मार्टफोन की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,000 रुपये) से शुरू हो सकती है। यह Mi 11 की तुलना में सस्ता होगा और सबसे सस्ती स्नैपड्रैगन 888-संचालित फोन में से एक हो सकता है अगर स्मार्टफोन वास्तव में फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च होता है।