Redmi इन दिनों भारत में Redmi K50i स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। शाओमी के रेडमी ब्रांड का अपकमिंग Redmi K50i स्मार्टफोन कंपनी के K सीरीज का Redmi K20 सीरीज के बाद पहला स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने 2019 में लॉन्च किया था। Xiaomi ने कंफर्म किया है कि रेडमी का यह नया स्मार्टफोन भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। Redmi K50i स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च (Redmi K50i India launch) से पहले इसके लेकर काफी जानकारी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। Redmi K50i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ-साथ अब इस स्मार्टफोन की कीमत भी सामने आ चुकी है। यहां हम आपको रेडमी के50 आई स्मार्टफोन के स्पेसिफइकेशन्स जैसे रैम, स्टोरेज, इंडिया प्राइस और दूसरी डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus और iQOO को मिलेगी टक्कर
शाओमी अपने अपकमिंग Redmi K50i स्मार्टफ़ोन के ज़रिए भारत में वनप्लस और आइकू जैसे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन ब्रांड को चुनौती देने की प्लानिंग में है। Redmi K50i स्मार्टफ़ोन की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर OnePlus 10R, लेटेस्ट OnePlus Nord 2T 5G और iQOO Neo 6 जैसे तगड़े परफ़ॉर्मेंस वाले स्मार्टफ़ोन से होनी है।
क्या होगी क़ीमत
Redmi K50i स्मार्टफ़ोन को लेकर लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाओमी का यह फ़ोन भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Redmi K50i स्मार्टफ़ोन को 6GB और 8GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही स्टोरेज की बात करें तो यह फ़ोन 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इस फ़ोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी क़ीमत 24,000 रुपये से 28,000 रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। संभव है कि इस फ़ोन की क़ीमत 26,999 रुपये हो सकती है।
Redmi K50i स्मार्टफ़ोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन की कीमत 29,000 रुपये से 33,000 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। संभव है कि रेडमी का यह फोन 31,999 रुपये तक की कीमत में पेश किया जाएगा। रेडमी के50 आई स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट – फैंटम ब्लू, स्टील्थ ब्लैक और क्विक सिल्वर में पेश किया जाएगा। शाओमी का यह फोन 20 जुलाई को लॉन्च होगा, जिसकी सेल 22 जुलाई को शुरू होगी।
Xiaomi ने ग्राहकों इंस्टैंट डिस्काउंट देने HDFC के साथ पार्टनर्शिप की है। रेडमी का यह फोन अमेजन इंडिया, मी स्टोर और कंपनी के रिटेल पार्टनर्स स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।
Redmi K50i स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K50i स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन Poco X4 GT उर्फ Redmi Note 11T Pro 5G स्मार्टफोन का रिब्रांड वर्जन है। रेडमी के इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जाएगा। रेडमी के इस फोन में 5080mAh की बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Realme C35 का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Redmi K50i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। रेडमी के इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। Redmi K50i स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर रन करेगा।