Redmi K-सीरीज के स्मार्टफोन भारत एक बार फिर से वापसी करने वाले हैं। शाओमी के सब ब्रांड रेडमी के Redmi K20 और K20 Pro दोनों स्मार्टफोन भारत में काफी लोकप्रिय हुए थे। रेडमी के ये स्मार्टफोन भारत में तीन साल पहले लॉन्च किए गए थे। इस मौक़े पर कंपनी ने ट्वीट कर बताया Redmi K सीरीज़ भारत में वापसी करेगा। रेडमी ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि ‘K’ सीरीज के स्मार्टफोन में वापसी करेंगे। कंपनी #RedmiKisback हैशटैक के साथ कंफर्म किया है के ये स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे।
रेडमी ने ट्वीटर पर फ़िलहाल अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के मार्केटिंग नेम फ़िलहाल सामने नहीं आई है। रूमर्स की माने तो Redmi K50i स्मार्टफ़ोन भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। ख़बरों की माने तो Redmi K50i स्मार्टफोन शाओमी के मिड रेंज Redmi Note 11T Pro का रिब्रांड वर्जन होगा। 91mobiles शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर क चुका है।
█▓▒▓█▀██▀█▄░░▄█▀██▀█▓▒▓█
█▓▒░▀▄▄▄▄▄█░░█▄▄▄▄▄▀░▒▓█
█▓▓▒░░░░░▒▓░░▓▒░░░░░▒▓▓█𝐑𝐄𝐀𝐃𝐘 𝐅𝐎𝐑 𝐀𝐍𝐎𝐓𝐇𝐄𝐑 𝐊𝐍𝐎𝐂𝐊𝐎𝐔𝐓? 🥊#RedmiKIsBack pic.twitter.com/RhmrJXW8AV
— Redmi India (@RedmiIndia) July 4, 2022
Redmi K50i स्पेसिफिकेशन्स
- 6.6-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले
- MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर
- Android 12 पर आधारित MIUI 12.5 कस्टम स्किन
- 64MP ट्रिपल रियर कैमरा
- 16MP सेल्फ़ी कैमरा
- 5080mAh बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग
Redmi K50i स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 144Hz पिक्सल है। यह डिस्प्ले Dolby Vision, DC Dimming, पंच होल कटआउट, नैरो बैजल और कोर्निंग ग्लास लेयर के साथ आती है। इसके साथ ही फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर और ARM Mali-G610 MC6 GPU, 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। रेडमी के इस फोन में Android 12 पर आधारित MIUI 13 कस्टम स्किन दिया गया है।
कैमरा ऑप्टिक्स की बात करें तो Redmi K50i स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा Samsung GW1 सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। रेडमी के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5080mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 8 सीरीज भारत में 18 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi K50i स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक, Hi-Res ऑडियो, Dolby Atmos, स्टीरियो स्पीकर और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा। रेडमी के अपकमिंग फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, GPS, NFC, और USB Type-C पोर्ट दिया जाएगा।