Redmi अपनी Note 10 सीरीज को ग्लोबली 4 मार्च को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने पिछले महीने ही खुलासा किया था कि इस सीरीज को कंपनी द्वारा ग्लोबल टेक मंच पर पेश किया जाएगा। हालांकि, अभी ऑफिशियल तौर पर यह खुलासा नहीं हुआ है कि इस सीरीज के अंदर कौन-कौन से मॉडल आएंगे। लेकिन, बताया जा रहा है कि इस सीरीज के अंदर कंपनी द्वारा Redmi Note 10 के 4G व 5G और Redmi Note 10 Pro के 4G व 5G मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब इस सीरीज के लॉन्च से पहले Redmi Note 10 की लाइव इमेज सामने आई हैं, जिसमें फोन के स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है।
लाइव इमेज से पहले हैंड्स-ऑन वीडियो हुआ लीक
रेडमी नोट 10 की लाइव इमेज XiaomiLeaksPH ने शेयर की है। इस लाइव इमेज से पहले एक हैंड्स-ऑन वीडियो में फोन के फुल डिज़ाइन को दिखाया गया था। आइए आगे आपको इस फोन के बारे में सामने आई नई जानकारी के साथ ही पुरानी रिपोर्ट्स के बारे में बताते हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi लाया 108MP कैमरे वाला सबसे पावरफुल 5G फोन Mi 11, क्या Samsung की होगी छुट्टी?
स्पेसिफिकेशन्स
नई लीक के अनुसार Redmi Note 10 में 6.43-इंच का AMOLED डिसप्ले और सेंटर पर पंच-होल कटआउट होगा। इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 678 SoC पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। फोन में दिए जाने वाली बैटरी 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। इसके अलावा फोन में डुअल-स्पीकर और 48MP क्वाड कैमरा के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस व मैक्र सेंसर होगा।
डिजाइन
वहीं, कुछ समय पहले मनु कुमार जैन ने कन्फर्म किया था कि Redmi Note 10 सीरीज में 120Hz डिसप्ले और 5MP सुपर मैक्रो लेंस होगा। दूसरी ओर कुछ समय पहले सामने आई हैंड्स-ऑन वीडियो Grey colour ऑप्शन के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम ऑडियो जैक, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन बॉटम में होगा। इसके अलावा फोन में एक और स्पीकर ग्रिल व आईआर ब्लास्टर दिया जाएगा।
ओएस व स्टोरेज
फोन में वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन राइट में व सिम-ट्रे लेफ्ट में दिया जाएगा। ‘About Phone’ सेक्शन में खुलासा हुआ था कि Redmi Note 10 एंडरॉयड 11-based MIUI 12 कस्टम स्किन व 128जीबी स्टोरेज से लैस होगा। इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने किया था Xiaomi को ब्लैकलिस्ट, इस चीनी कंपनी ने यूएस आर्मी पर ही ठोक दिया मुकदमा
रेडमी नोट सीरीज का दबदबा
कुछ समय पहले ही एक रिपोर्ट सामने आई थी ही में शाओमी ने जानकारी दी थी कि रेडमी नोट सीरीज स्मार्टफोन के अब तक ग्लोबली 20 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं। इस सीरीज का पहला फोन 2014 में आया था। कंपनी ने यह भी बताया है कि रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन 1 जनवरी से 30 जून के बीच बिका दुनिया का दूसरा बेस्ट-सेलिंग फोन है।