Xiaomi ने आज ग्लोबल मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए रेडमी नोट 11 सीरीज़ पेश कर दी है। इस सीरीज़ के तहत चार स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें Redmi Note 11, Redmi Note 11S, Redmi Note 11 Pro 4G और Redmi Note 11 Pro 5G शामिल है। शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इन मोबाइल फोंस के प्रो वर्ज़न यानी रेडमी नोट 11 प्रो 4जी और रेडमी नोट 11 प्रो 5जी के डिटेल्स आगे शेयर की गई है।
Redmi Note 11 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
डिसप्ले
Redmi Note 11 Pro 4G और Redmi Note 11 Pro 5G मॉडल 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किए गए हैं जो 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। इन फोंस की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। ये फोंस कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड हैं तथा आईपी53 रेटिड हैं जो इन्हें पानी व धूल से फोन को सुरक्षित रखते हैं। ये शाओमी फोन 1200निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं।
प्रोसेसिंग
ये दोनों रेडमी फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च हुए हैं जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करते हैं। प्रोसेसिंग के लिए Redmi Note 11 Pro 4G मॉडल में जहां मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट दिया गया है वहीं Redmi Note 11 Pro 5G मॉडल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। ये शाओमी फोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करते हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 11 प्रो 4जी फोन क्वॉड रियर कैमरा तथा नोट 11 प्रो 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। दोनों स्मार्टफोंस के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल वाला सैमसंग आईएसओसेल एचएम2 सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। वहीं 4जी मॉडल में 2एमएपी डेफ्थ सेंसर भी शामिल है। दोनों स्मार्टफोंस के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सेंसर्स व बैटरी
दोनों Redmi Note 11 Pro मॉडल 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करते हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां फोंस के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही ये फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है। पावर बैकअप के लिए इन शाओमी फोंस में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट में ही ये फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाते हैं।
Redmi Note 11 Pro का प्राइस
रेडमी नोट 11 प्रो 4जी और रेडमी नोट 11 प्रो 5जी फोन ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुए हैं। इन वेरिएंट्स में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। इन दोनों शाओमी फोंस का प्राइस है ….
Redmi Note 11 Pro 4G
6GB RAM + 64 GB Storage = 299 डॉलर (तकरीबन 22,300 रुपये)
6GB RAM + 128 GB Storage = 329 डॉलर (तकरीबन 24,500 रुपये)
8GB RAM + 128 GB Storage = 349 डॉलर (तकरीबन 26,000 रुपये)
Redmi Note 11 Pro 5G
6GB RAM + 64 GB Storage = 329 डॉलर (तकरीबन 24,500 रुपये)
6GB RAM + 128 GB Storage = 349 डॉलर (तकरीबन 26,000 रुपये)
8GB RAM + 128 GB Storage = 379 डॉलर (तकरीबन 28,300 रुपये)