Xiaomi ने गुरुवार को अपनी घरेलू मार्केट चीन में Redmi Note 11 series को लॉन्च किया था। इस सीरीज के अंदर कंपनी द्वारा Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को पेश किया गया था। वहीं, इस सीरीज की लॉन्चिंग के बाद अब इंडिया में इसके आने की चार्चा शुरू हो गई है। इंडिया में Redmi Note 10 सीरीज के बाद जल्द ही हम Redmi Note 11 सीरीज का इंडिया लॉन्च देख सकेंगे। दरअसल, इस सीरीज के दो फोन Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को भारतीय बीआईएस सर्टिफिकेशन और आईएमईआई डाटाबेस पर (21091116I और 21091116UC) मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ इंडिया लॉन्च
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इस सर्टिफिकेशन की जानकारी ट्विट कर दी है। इसके अलावा ट्विट में मुकुल ने जानकारी दी है कि Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ इंडिया वेरिएंट को TUV Rheinland certification भी मिल गया है। हालांकि, अभी तक कंपनी की ओर से इस सीरीज के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुए लॉन्च, जानें खूबियां
But, but, but, both Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro+ Indian variants (speaking model number lingo here) have been listed as “Xiaomi” smartphones on both IMEI database and Indian BIS.
This could potentially mean a rebrand. Not saying it’s guaranteed, but there are chances.— Mukul Sharma (@stufflistings) October 28, 2021
Redmi Note 11 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Redmi Note 11 Pro Plus स्मार्टफोन को कंपनी ने 120W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है। शाओमी का दावा है कि यह फ़ोन मात्र 15 मिनट में फ़ुल चार्ज हो जाता है। Xiaomi ने Reddi Note 11 Pro Plus स्मार्टफ़ोन में 4500mAh की बैटरी दी है। इसके साथ ही यह फ़ोन TUV Rheinland सर्टिफिकेशन और वेपौर कूलिंग सिस्टम के साथ आता हो जो फ़ोन को ठंडा रखता है।
Redmi Note 11 Pro Plus स्मार्टफोन को कंपनी ने MediaTek के Dimensity 920 चिपसेट के साथ पेश किया है जिसमें चार Arm Cortex-A78 कोर दिए हैं जिसकी स्पीड 2.5GHz और चार Arm Cortex-A55 कोर दिए हैं जिसकी स्पीड 2.0GHz है। मीडियाटेक का यह चिपसेट 6nm फैबरीकेशन प्रोसेस पर बना हुआ है। रेडमी के इस फोन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरासेट दिया है। फोन में प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का स्नाइपर दिया गया है।
Redmi Note 11 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने बड़ी 5,160mAh की बैटरी है। शाओमी का यह फोन 67W चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में 6.67-इंच की Samsung AMOLED डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 2.96mm का पंच होल कटआउट दिया है। Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन की मोटाई 8.34mm है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi लाई दिवाली ऑफर, 14 स्मार्टफोन मॉडल पर भारी डिस्काउंट, सिर्फ ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर ही मिलेगी छूट!
Redmi Note 11 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Dimnensity 920 चिपसेट के साथ पेश किया है। इस फोन में भी प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लेटेस्ट Note 11 Pro स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए हैं जो JBL के हैं। इसके साथ ही ये स्पीकर Dolby Atmos के साथ-साथ Hi-Res, Hi-Res Wireless सपोर्ट करते हैं। दूसरे फ़ीचर्स की बात करें तो यह Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, 3.5mm हेडफ़ोन जैक और IP53 रेटिंग के साथ आता है।