Redmi Note 11S भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होने वाला है। यह वही फोन हो सकता है, जिसे कंपनी ने बुधवार को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, अब Redmi India ने आधिकारिक तौर पर टीज़ किया है कि ब्रांड Redmi Note 11 सीरीज़ के तहत नया फोन लाने वाला है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह 9 फरवरी को Note 11S के साथ लॉन्च होंगे या नहीं। ट्वीट में ‘द बीस्ट्स आ रहे हैं’ और 11:11 का उल्लेख है, जो यह बता रहा है कि यह बहुप्रतीक्षित Redmi Note 11 सीरीज के बारे में जानकारी दे रहा है।
Redmi Note 11 series
हम अनुमान लगा सकते हैं कि वैश्विक Redmi Note 11 सीरीज मॉडल चीनी मॉडल के बजाय भारत में लॉन्च होंगे, क्योंकि यह पहले से ही Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro + (चीन वेरिएंट) को देश में Xiaomi 11i और 11i हाइपरचार्ज के रूप में पेश कर चुका है। वैश्विक Redmi Note 11 सीरीज में चार मॉडल Redmi Note 11, Note 11 Pro, Note 11 Pro 5G, और Note 11S शामिल हैं। हमारा मानना है कि कीमत कम रखने के लिए नोट 11 प्रो 5G को छोड़कर सभी मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकता है।
𝐈𝐭𝐬 𝟏𝟏:𝟏𝟏,
We know you have been wishing for more!Exceeding your expectations was never a trouble,
We are here to #SetTheBar and make it 𝘥𝘰𝘶𝘣𝘭𝘦!😉 pic.twitter.com/4OMg5VCvAr— Redmi India – Redmi Note 11S (@RedmiIndia) January 27, 2022
Redmi स्मार्ट बैंड प्रो
इसके अलावा कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 9 फरवरी को Redmi स्मार्ट बैंड प्रो लॉन्च करेगी। इसे चीन में पिछले साल अक्टूबर में Redmi Watch 2 Lite के साथ पेश किया गया था। इसमें 1.47-इंच AMOLED टच स्क्रीन डिसप्ले, अपोलो 3.5 प्रोसेसर, ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी, 110+ फिटनेस मोड और 24 घंटे की हार्ट रेट मॉनिटर है। 5 एटीएम वाटर-रेसिस्टेंस, म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्टफोन नोटिफिकेशन, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीप क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग और फीमेल मेन्सुरल साइकिल ट्रैकिंग है। इसमें 2000mAh की बैटरी है जिसके 14 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।
Redmi Note 11, Redmi Note 11S specifications
Redmi Note 11S में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच FHD + AMOLED डिसप्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, आई-केयर मोड, 1000nits पीक ब्राइटनेस और एक पंच-होल कैमरा है। यह MediaTek Helio G96 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है। फोन एंडरॉयड़ 11-आधारित MIUI 13 कस्टम स्किन को बूट करता है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है।
कनेक्टिविटी फीचर के तौर पर इसमें 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। Redmi Note 11S स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। प्रकाशिकी के लिए, Redmi Note 11S में पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और पोर्ट्रेट और मैक्रो शॉट्स के लिए 2MP सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का शूटर भी है।
Redmi Note 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ आता है जिसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें 108MP लेंस के बजाय 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके अलावा Redmi Note 11 और Redmi Note 11S सभी फीचर्स एक जैसे हैं।
Redmi Note 11 Pro (4G and 5G)
Redmi Note 11 Pro अलग-अलग चिपसेट के साथ 4G और 5G वेरिएंट में आता है। दोनों मॉडलों में समान 6.67 FHD + AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200nits पीक ब्राइटनेस, DCI-P3 कलर सरगम, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और एक पंच-होल कैमरा है। 4G वैरिएंट MediaTek Helio G96 चिपसेट द्वारा संचालित है, जबकि 5G वर्जन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर हैं। वे Android 11 आधारित MIUI 13 पर चलते हैं और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।
लेटेस्ट वीडियो
Redmi Note 11 Pro 4G मॉडल में क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर और गहराई और मैक्रो के लिए 2MP सेंसर का एक जोड़ा शामिल है। दूसरी ओर, 5G-सक्षम वेरिएंट में ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें 108MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP का मैक्रो यूनिट शामिल है।