Xiaomi इन दिनों भारत में नया Redmi स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह भारत में जल्द ही Redmi Note 11S स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा। यह Redmi Note 11 series का दूसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी ने भारत में पिछले साल Note 11T 5G को लॉन्च किया था। Redmi Note 11S स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज करते हुए कंपनी ने एक पोस्टर पर पर्पल कलर वेरिएंट की एक झलक दिखाई है।
XiaomiUI ने अपने एक रिपोर्ट में अपकमिंग Redmi Note 11S का डिजाइन रेंडर शेयर किया है। XiaomiUI ने इस रिपोर्ट में शाओमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा डिटेल्स के बारे में भी जानकारी शेयर की है। यहां हम आपको Redmi Note 11S स्मार्टफोन के डिजाइन, रेंडर, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
Redmi Note 11S डिजाइन
Redmi Note 11S स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। शाओमी का यह फोन मिड रेंज स्मार्टफोन महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इसके रेंडर रिवील हो गया है। इस रेंडर के मुताबिक फोन में पंच होल डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ ही डिस्प्ले के किनारे पतले बैजल हैं लेकिन चिन की बैजल थोड़ी-सी चौड़ी दिखाई दे रही है। शाओमी के इस स्मार्टफ़ोन का कोड नेम “miel” और इसका मॉडल नंबर K7S है। शाओमी के इस फोन के बैकपैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Redmi Note 11S स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 11S स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। यह कैमरा मॉड्यूल में लिखा हुआ है। इस फोन में दिया प्राइमरी कैमरा Samsung ISOCELL HM2 सेंसर है जो कि Xiaomi 11i HyperCharge में देखने को मिला था। इसके साथ ही इस फोन में 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड सेंसर, 2MP OmniVision OV2A मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा।
Redmi Note 11S स्मार्टफ़ोन के दाएं ओर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन के पावर बटन पर फ़िगर प्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। रेडमी का यह फ़ोन MediaTek के Helio G95 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी संभव है कि Xiaomi अपकमिंग Note 11s स्मार्टफोन में G96 चिपसेट ऑफर कर सकता है। इस फोन की डिस्प्ले को लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है। शाओमी का यह स्मार्टफोन 60Hz या 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OPPO के सबसे दमदार Find X5 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से होगा लैस
रेडमी का यह मिड रेंज स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करेगा। बैटरी की बात करें तो Redmi स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। इसके साथ ही फोन में 8GB की RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Komaki ने इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकल Ranger से उठाया पर्दा, शानदार डिजाइन और सिंगल चार्ज में मिलेगी 250Km की रेंज
लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 10 Pro vs OnePlus 9 Pro