Redmi Note 12 की कीमत
इस नया स्मार्टफोन को 4/6/8GB रैम और 64/128 स्टोरेज में पेश किया गया है। डिवाइस के बेस वर्जन की 199 euros (लगभग 17,000 रुपये) कीमत और स्मार्टफोन के मिड वर्जन की कीमत €229,99 (लगभग 20,600 रुपये) है। वहीं, बड़े वेरिएंट 128 जीबी रैम वाले की कीमत €249,99 (लगभग 22,000 रुपये) है। साथ ही स्मार्टफोन तीन रंगों- आइस ब्लू, ओनेक्स ग्रे और मिंट ग्रीन में लाया गया है। इसे भी पढ़ें: 28 मार्च को लॉन्च होगा Redmi Note 12 Turbo, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 के साथ आने वाला होगा दुयिया का पहला फोन
Redmi Note 12 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi Note 12 4G में 6.67-इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिसप्ले दिया गया है जो सीरीज के अन्य डिवाइस में मौजूद है। वहीं, स्क्रीन की अधिकतम चमक 1,200 निट्स, एक DCI-P3 कलर गेमुट और 4,500:000:1 का कंट्रास्ट रेशियो है। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन 685 है, जो मौजूदा स्नैपड्रैगन 680 अपग्रेडेड वर्जन है। इसके अलावा फोन 4 GB / 6 GB / 8 GB LPDDR4x RAM और 128 GB / 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आया है। साथ ही एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए, डिवाइस माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस है। इसे भी पढ़ें: 300W Fast Charging! 5 मिनट में ही बैटरी हुई फुल, नई तकनीक के साथ Redmi ने रच दिया इतिहास
फोन में कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैक पैनल में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा नोट 12 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। साथ ही डिवाइस के दाईं ओर स्थित पावर बटन, फिंगरप्रिंट स्कैनर है।