Redmi Note 12 4G हुआ लॉन्च, Snapdragon 685 प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला फोन

Redmi Note 12 4G Launched with Snapdragon 685 in Global Market
Highlights

  • Redmi Note 12 को ग्लोबली पेश किया गया है।
  • यह दुनिया का पहला फोन जिसमें स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट है।
  • रेडमी नोट 12 मोबाइल एक 4G-ऑनली डिवाइस है।

रेडमी नोट 12 4जी इंडिया में 30 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है। लेकिन, उससे पहले यह हैंडसेट ग्लोबल मार्केट में ऑफिशियल तौर पर पेश कर दिया गया है। स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट से लैस यह दुनिया का पहला फोन बन गया है जो कि इस प्रोसेसर के साथ लाया गया है। वहीं, आपको बता दें कि रेडमी नोट 12 लाइनअप के अंदर यह पहला फोन नहीं है इससे पहलेRedmi Note 12 5GRedmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G को वैश्विक बाजार में लाए जा चुके हैं। आइए आगे आपको लॉन्च किए गए इस नए मोबाइल फोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Show Full Article

Redmi Note 12 की कीमत

इस नया स्मार्टफोन को 4/6/8GB रैम और 64/128 स्टोरेज में पेश किया गया है। डिवाइस के बेस वर्जन की 199 euros (लगभग 17,000 रुपये) कीमत और स्मार्टफोन के मिड वर्जन की कीमत €229,99 (लगभग 20,600 रुपये) है। वहीं, बड़े वेरिएंट 128 जीबी रैम वाले की कीमत €249,99 (लगभग 22,000 रुपये) है। साथ ही स्मार्टफोन तीन रंगों- आइस ब्लू, ओनेक्स ग्रे और मिंट ग्रीन में लाया गया है। इसे भी पढ़ें: 28 मार्च को लॉन्च होगा Redmi Note 12 Turbo, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 के साथ आने वाला होगा दुयिया का पहला फोन

redmi-note-12-4g-news

Redmi Note 12 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi Note 12 4G में 6.67-इंच AMOLED FHD+ 120Hz डिसप्ले दिया गया है जो सीरीज के अन्य डिवाइस में मौजूद है। वहीं, स्क्रीन की अधिकतम चमक 1,200 निट्स, एक DCI-P3 कलर गेमुट और 4,500:000:1 का कंट्रास्ट रेशियो है। वहीं, इसमें स्नैपड्रैगन 685 है, जो मौजूदा स्नैपड्रैगन 680 अपग्रेडेड वर्जन है। इसके अलावा फोन 4 GB / 6 GB / 8 GB LPDDR4x RAM और 128 GB / 256 GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आया है। साथ ही एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए, डिवाइस माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस है। इसे भी पढ़ें: 300W Fast Charging! 5 मिनट में ही बैटरी हुई फुल, नई तकनीक के साथ Redmi ने रच दिया इतिहास

फोन में कैमरा स्पेक्स की बात करें तो फ्रंट में इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैक पैनल में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा नोट 12 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है। साथ ही डिवाइस के दाईं ओर स्थित पावर बटन, फिंगरप्रिंट स्कैनर है।

Key Specs

Xiaomi Redmi Note 12 4G
Qualcomm Snapdragon 685 | 6 GBProcessor
6.67 inches (16.94 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
13 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
Xiaomi Redmi Note 12 4G Price
Rs. 14,950
Go To Store
Rs. 14,999
Go To Store
Rs. 14,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here