Redmi Note 12 5G इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ 5 जनवरी को होगा इंडिया में लॉन्च, देखें क्या हो सकती है कीमत

Highlights
  • Redmi Note 12 5G फोन 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा।
  • यह मोबाइल फोन 13 हजार के बजट में एंट्री ले सकता है।
  • इस प्राइस रेंज में यह बेस्ट 5जी फोन ऑप्शन बन सकता है

रेडमी ब्रांड आने वाली 5 जनवरी को भारत में अपनी नई नोट सीरीज़ को पेश करते जा रहा है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी दो प्रो मॉडल Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G के साथ ही सस्ता और शानदार मोबाइल फोन Redmi Note 12 5G भी लॉन्च करेगी। अगर आप लो बजट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह नोट 12 5जी फोन परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आगे हमनें इस रेडमी फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ इंडिया प्राइस की डिटेल्स शेयर की है जिन्हें पढ़कर आप लॉन्च होने से पहले ही Redmi Note 12 5G के बारे में जान पाएंगे।

redmi note 12 5g price in india and specifications

Redmi Note 12 5G में ये स्पेसिफिकेशन्स दी जाएगी

  • 6.67 FHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1
  • 48MP डुअल रियर कैमरा
  • 33W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery

रेडमी नोट 12 5जी फोन शाओमी की होम मार्केट चीन में पहले ही ऑफिशियल हो चुका है और इसी वजह से फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं। यह स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन सैमसंग एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन में 1200निट्स पिक ब्राइटनेस, 4096लेवल डिमिंग, 4500000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

redmi note 12 5g price in india and specifications

Redmi Note 12 5G एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 6एनएम आर्किटेक्चर पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 619 जीपीयू दिया गया है। यह रेडमी फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

redmi note 12 5g price in india and specifications

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 12 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 12 मोबाइल फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

redmi note 12 5g price in india and specifications

Redmi Note 12 डुअल सिम फोन है जो 5जी व 4जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है। यह फोन आईपी53 रेटिड है जो इसे वॉटर प्रूफ बनाता है। 3.5एमएम जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ ही स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह रेडमी नोट 12 5जी 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

Redmi Note 12 5G इंडिया प्राइस इस बजट में होगा

चीन में रेडमी नोट 12 चार स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 1199 युआन है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 14,000 रुपये के करीब है। हमें उम्मीद है कि शाओमी कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को भारत में 13 हजार से कम कीमत पर ही लॉन्च करेगी और Redmi Note 12 5G इंडिया प्राइस 12,999 रुपये हो सकता है। बता दें कि चाइना में फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 8GB + 256GB सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 18,999 रुपये के करीब है।

LEAVE A REPLY