30 मार्च को इंडिया आ रहा Redmi Note 12 4G, 50एमपी कैमरा और 11जीबी रैम से होगा लैस

Highlights

  • Redmi Note 12 इंडिया में 30 मार्च को लॉन्च होगा।
  • फोन में 50एमपी कैमरा और 11जीबी रैम होगी।
  • इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट के माध्यम से की जा सकती है।

Xiaomi ने इस साल जनवरी में Redmi Note 12 सीरीज को भारतीय टेक मार्केट में पेश किया था। उस समय कंपनी द्वारा Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G को लाया गया था। वहीं, अब चीनी कंपनी इंडिया में Note 12 series के अंदर नए फोन रेडमी नोट 12 4जी को पेश करने को तैयार, जिसकी लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशियल घोषणा भी कर दी गई है। साथ ही फोन को अपनी शाओमी की वेबसाइट पर कई स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है।

Show Full Article

30 मार्च को होगी रेडमी नोट 12 की एंट्री

कंपनी द्वारा की गई ऑफिशियल घोषणा के अनुसार, Redmi Note 12 भारतीय बाजार में 30 मार्च को पेश किया जाएगा। Xiaomi ने अपकमिंग लॉन्च के लिए औपचारिक घोषणा करने के लिए इसे सोशल मीडिया चैनलों पर टीज कर दिया है। वहीं, लॉन्च टीजर से अपकमिंग डिवाइस के पूरे लुक का पता चलता है। साथ ही Redmi Note 12 को लेकर शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर एक माइक्रो-साइट लाइव कर दी है, जिसमें हैंडसेट की प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। इसे भी पढ़ें: 28 मार्च को लॉन्च होगा Redmi Note 12 Turbo, स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 के साथ आने वाला होगा दुयिया का पहला फोन

Redmi Note 12 की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (ऑफिशियल)

रेडमी नोट 12 में पंच होल वाला 120Hz एमोलेड डिसप्ले होगा। वहीं, फोन में फुल एचडी+ रिजोल्यूशन हो सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही स्मार्टफोन में 11जीबी रैम (वर्चुअल रैम के साथ) होगी। इतना ही नहीं Redmi Note 12 में रियर पर ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैश की दी जाएगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि डिवाइस पर प्राइमरी सेंसर 50एमपी का होगा। हालांकि, अभी बाकी दो रियर सेंसर और फ्रंट कैमरे के बारे में खुलासा नहीं किया है।  इसे भी पढ़ें: 300W Fast Charging! 5 मिनट में ही बैटरी हुई फुल, नई तकनीक के साथ Redmi ने रच दिया इतिहास

फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी होगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट होगा। सुरक्षा के लिए डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा, जो पावर बटन में एम्बेडेड होगा। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर भी होगा।

Key Specs

Xiaomi Redmi Note 12
Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 | 4 GBProcessor
6.67 inches (16.94 cm) Display
48 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
13 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
Xiaomi Redmi Note 12 Price
Rs. 16,999
Go To Store
Rs. 16,999
Go To Store
Rs. 16,999
Go To Store
See All Prices
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here