Redmi Note 12 Pro 5G किन फीचर्स के साथ होगा इंडिया में लॉन्च? यहां जानें फुल स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस डिटेल्स

Highlights
  • Redmi Note 12 Pro 5G फोन 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा।
  • इस रेडमी फोन के साथ Note 12 और 12 Pro+ भी आएंगे।
  • रेडमी नोट 12 प्रो Dimensity 1080 पर रन करेगा।

Xiaomi Redmi फैंस के लिए नया साल 2023 बेहद खास होने वाला है। 5 जनवरी को कंपनी भारत में बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी जिसके मंच से नई रेडमी नोट 12 सीरीज़ पेश की जाएगी। इसके तहत Redmi Note 12, Note 12 Pro और 12 Pro+ स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होंगे। नोट 12 प्रो सीरीज़ का मिडबजट स्मार्टफोन होगा बेहद ही स्टाईलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेगा। आगे हमनें इसी रेडमी मोबाइल के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस से जुड़ी जानकारी दी है।

Show Full Article

Redmi Note 12 Pro 5g specifications and price in india

Redmi Note 12 Pro की Specifications

  • 6.67 OLED flexible स्क्रीन
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • MediaTek Dimensity 1080 SoC
  • 50MP Sony IMX766 कैमरा
  • 67W + 5,000mAh Battery

डिस्प्ले –
रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। नोट 12 प्रो डिस्प्ले पर 900निर्ट्स ब्राइटनेस, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, एचडीआर10+ और 10बिट कलर डेफ्थ जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे। इस फोन की थिकनेस 7.9एमएम है।

Xiaomi Redmi Note 12 Launch timeline specifications feature price leak

कैमरा –
Redmi Note 12 Pro ट्रिपल रियर कैमरा पर लॉन्च होगा। इस फोन के बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया जाएगा जो ओआईएस फीचर से लैस होगा। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मौजूद रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 12 प्रो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा।

Redmi Note 12 Pro 5g specifications and price in india

प्रोसेसर –
रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन को 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड देने वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन LPDDR4X RAM + UFS 2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

Redmi Note 12 Pro 5g specifications and price in india

बैटरी –
पावर बैकअप के लिए Redmi Note 12 Pro 5G में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को कंपनी ने 67वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस किया गया है। यह PD3.0 fast charging तकनीक है जो मिनटों में ही फोन बैटरी को पूरा चार्ज कर देती है।

Redmi Note 12 Pro 5g specifications and price in india

कनेक्टिविटी –
फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स पर नज़र डालें तो यह रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है तथा दोनों में ही 5जी चलाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 3.5एमएम जैक, वाईफाई6, ब्लूटूथ 5.2, मीराकॉस्ट, वाईफाई डायरेक्ट, इन्फ्रारेड और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। लगे हाथ बता दें कि यह फोन आईपी53 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

Redmi Note 12 Pro 5g specifications and price in india

Redmi Note 12 Pro Price

रेडमी नोट 12 प्रो 5जी फोन की शुरूआती कीमत इंडिया में 17,000 के करीब हो सकती है। बता दें कि चीन में यह स्मार्टफोन चार स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया है। इनमें 6GB+128GB को RMB 1,699 (लगभग 19,000 रुपये), 8GB+128GB वेरिएंट को RMB 1,799 (तकरीबन 20,500 रुपये), 8GB+256GB को RMB 1,899 (लगभग 21,700 रुपये) और 12GB+256GB मॉडल को RMB 2,099 यानी तकरीबन 23,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Key Specs

Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5G
MediaTek Dimensity 1080 MT6877V | 6 GBProcessor
6.67 inches (16.94 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5G Price
Rs. 24,999
Go To Store
Rs. 24,999
Go To Store
Rs. 25,699
Go To Store
See All Prices
See All Competitors

Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5G Video

LEAVE A REPLY