रेडमी कंपनी घोषणा कर चुकी है कि Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन 5 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होंगे। ये दोनों स्मार्टफोन पहले ही ग्लोबल मार्केट में एंट्री ले चुके हैं और इनकी स्पेसिफिकेशन्स भी सर्वविदित है। वहीं अब भारतीय बाजार में आने से पहले सीरीज़ के प्रो प्लस मॉडल का इंडिया प्राइस भी सामने आ गया है। लीक में बताया गया है कि रेडमी नोट 12 प्रो+ तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 24,999 रुपये से शुरू होगी।
Redmi Note 12 Pro+ 5G Price in India
नए रेडमी मोबाइल की कीमत टिपस्टर पारस गुगलानी ने शेयर की है। सामने आई जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। इनमें 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल होगी। इस सभी वेरिएंट्स की कीमत 25 हजार से 29 हजार की रेंज में हो सकती है।
कीमत पर गौर करें तो लीक के अनुसार Redmi Note 12 Pro+ 5G का 6जीबी रैम वेरिएंट भारतीय बाजार में 24,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा। इसी तरह फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये बताई गई है। फोन के सबसे वेरिंएट को लेकर कहा गया है कि 12जीबी रैम वाला रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी इंडिया में 28,999 रुपये में लॉन्च होगा।
Redmi Note 12 Pro+ 5G Specifications
- 6.67 FHD+ OLED डिसप्ले
- 12GB RAM + 256GB Storage
- MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट
- 200MP + 8MP + 2MP रियर कैमरा
- 120W 5,000mAh Battery
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5जी फोन में 2400 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर 900निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन एफ/1.65 अपर्चर वाला 200MP Samsung HPX रियर सेंसर सपोर्ट करता। यह 7पी लेंस है जो एएलडी कोटेड है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश से लैस 8एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2एमपी मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G फोन 12 जीबी तक की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली-जी68 जीपीयू सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है।