रेडमी नोट 12 टर्बो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 12 Turbo 5G 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फ्लेक्सिबल ओएलईडी डिस्प्ले पर लाॅन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है और 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग, एचडीआर10+ जैसे फीचर्स से लैस है। पावर बैकअप के लिए इस रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 67वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। इस फोन की थिकनेस महज 7.9एमएम है।
रेडमी नोट 12 टर्बो 5जी फोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 2 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लाॅन्च हुआ है जो 2.91गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर रन करता है। गेमिंग के लिए इस फोन को वैपर चैंबर कूलिंग टेक्नोलाॅजी से लैस किया गया है। फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage दी गई है तथा यह रेडमी मोबाइल एंडराॅयड 13 आधारित मीयूआई 14 के साथ मिलकर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 12 Turbo 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाले 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह रेडमी मोबाइल 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5एमएम जैक व एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
रेडमी नोट 12 टर्बो 5जी की कीमत
Redmi Note 12 Turbo 5G चीन में चार मैमोरी वेरिएंट्स में लाॅन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत RMB 1,999 (तकरीबन 23,880 रुपये) है। इसी तरह फोन का 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट RMB 2,099 (तकरीबन 25,100 रुपये) और 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट RMB 2,299 (तकरीबन 27,450 रुपये) में मार्केट में आया है।
रेडमी नोट 12 टर्बो 5जी के सबसे बड़े वेरिएंट में 16जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत RMB 2,599 यानी 31,000 रुपये के करीब है। यह फोन ice feather white, star sea blue और carbon fiber black कलर में लाॅन्च हुआ है।