रेडमी नोट 12 सीरीज़ में जुड़ेगा एक और मेंबर Note 12 Turbo, जानें खूबियां

Highlights
  • Redmi Note 12 Turbo जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
  • यह नोट 12 सीरीज़ का छठा मोबाइल फोन होगा।
  • फोन Snapdragon 7 Gen 2 देखने को मिल सकता है।

रेडमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी ‘नोट 12’ सीरीज़ को पेश किया है जिसके तहत Redmi Note 12 5G, Note 12 Pro और Note 12 Pro+ 5G फोन लॉन्च हुए हैं। इनके अलावा चाइना में Note 12 Pro Speed Edition और Explorer Edition भी कंपनी पेश कर चुकी है। अब खबर आ रही है कि इस सीरीज़ का एक और नया मोबाइल फोन तैयार हो रहा है जो Redmi Note 12 Turbo नाम के साथ लॉन्च होगा।

Redmi Note 12 Turbo bgmi pubg gaming phone specifications leaked launch

Xiaomi ने हालांकि अभी तक Redmi Note 12 Turbo को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन डिजीटल चैट स्टेशन पर इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर हुई हैं। साथ ही टिपस्टर कैस्पर ने भी इस फोन में दिए जाने वाले प्रोसेसर की डिटेल्स लीक की है। रेडमी नोट 12 टर्बो का कोडनेम marble बताया गया है। यह स्मार्टफोन PUBG और BGMI जैसे गेम्स के लिए अच्छा साबित हो सकता है। इसमें क्या और कैसा स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकती है उसकी जानकारी आगे दी गई है। यह भी पढ़ें: PUBG Mobile पर फैन्स को मिलेगी Bruce Lee की ताक़त, एक पंच में होगा दुश्मन का काम-तमाम

Redmi Note 12 Turbo Specifications

  • 6.67 OLED 120Hz display
  • 12GB RAM + 512GB storage
  • Snapdragon 7 Gen 2 SoC
  • 50MP triple camera
  • 67W fast charging
  • 5,500mAh battery

रेडमी नोट 12 टर्बो को लेकर सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह मोबाइल फोन 6.67 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी हो सकती है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। स्क्रीन स्टाईल वॉटरड्रॉप नॉच वाला होगा या पंच-होल यह अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन हमें उम्मीद है यह रेडमी फोन पंच-होल डिस्प्ले पर ही लॉन्च होगा।

Redmi Note 12 Pro launched in india check price specifications sale offer details

Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक की मानें तो यह मोबाइल फोन 12 जीबी रैम मैमोरी और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। यह फोन के सबसे बड़े मॉडल का प्राइस हो सकता है। यह रेडमी फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हो सकता है जिसके साथ मीयूआई 14 देखने को मिल सकता है।

Redmi Note 12 Pro 5g specifications and price in india

फोटोग्राफी के लिए इस रेडमी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो/डेफ्थ सेंसर शामिल हो सकता है। पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 12 टर्बो को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है जिसके साथ 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY