चीन की स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi का लेटेस्ट स्मार्टफोन आज से ओपन सेल में मिलेगा। अभी तक यह स्मार्टफोन फ्लैश सेल में मिलता था, जिसके लिए ग्राहकों को इंतजार करना पड़ता था। अगर आप भी Redmi Note 7 स्मार्टफोन अब तक हुई फ्लैश सेल में नहीं खरीद पाएं हैं तो आज से इसे ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा।
आज दोपहर 12 बजे से यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम स्टोर पर फ्लैश सेल के लिए आ जाएगा। हालांकि रेडमी नोट 7 प्रो अभी भी फ्लैश सेल में मिलेगा। Redmi Note 7 Pro की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से होगी।
हाल ही में शाओमी ने खुद इस बाक की घोषणा कि थी कि कंपनी ने एक महीने के अंदर ही रेडमी नोट 7 सीरीज़ की सेल 1 मिलियन यानि 10 लाख यूनिट बेची हैं। शाओमी इंडिया ने प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि कंपनी की लेटेस्ट रेडमी नोट 7 सीरीज़ भारत में हिट साबित हुई है। रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो ने मिलाकर सिर्फ एक महीने में ही देश में 10,00,000 यूनिट की सेल कर ली हैं। कंपनी ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि इन दोनों फोंस में रेडमी नोट 7 की बिक्री ज्यादा हुई है या रेडमी नोट 7 प्रो को ज्यादा पसंद किया गया है।
No more waiting for the beast. Get the #RedmiNote7 with a powerful performance and premium design anytime starting 12 noon, tomorrow.
RT to spread the word! pic.twitter.com/Y3pHBoRnaX— Redmi India (@RedmiIndia) April 16, 2019
रेडमी नोट 7 स्पेसिफिकेशन
यह स्मार्टफोन स्टाईल, डिजाईन और डिसप्ले के मामले में रेडमी नोट 7 प्रो के समान ही है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ प्रोसेसिंग के लिए रेडमी नोट 7 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। यह फोन भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का सैमसंग प्राइमरी सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है।
वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में भी 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 7 में भी पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रूबी रेड, ब्लैक और सफायर ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। अगर बात करें रेडमी नोट 7 की कीमत की तो 3जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी वेरिएंट 9,999 रुपये तथा 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट 11,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।