शाओमी के Redmi Note 7 Pro की उपलब्धता को लेकर कई समय से ग्राहक परेशान थे। लेकिन अगर आप इस डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अच्छी खबर यह है कि ग्राहकों के पास अगले तीन दिन यानी 30 जून तक रेडमी नोट 7 प्रो के 6 जीबी +128 जीबी वेरिएंट को कभी भी खरीदने का मौका होगा।
शाओमी इंडिया ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी कि Redmi Note 7 Pro का टॉप वेरिएंट महीने के अंत तक हर समय बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसक मतलब है कि हैंडसेट को 30 जून तक फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर कभी भी खरीदा जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: 2 महीने में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro 20 लाख बिके
बता दें कि स्मार्टफोन को इस साल फरवरी महीने में Redmi Note 7 के साथ लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से ही हैंडसेट फ्लैश सेल में बेच जा रहा था। लेकिन, फ्लैश सेल के कारण कई ग्राहकों के हाथ यह डिवाइस नहीं लग पाया। वहीं, ऑफलाइन मार्केट में इसकी उपलब्धता को लेकर 91मोबाइल्स ने एक न्यूज दी थी कि कैसे इस डिवाइस कीमत से ज्यादा पर फोन को ऑफलाइन बेचा जा रहा है। वहीं, कई रिटेलर्स के पास यह डिवाइस मौजूद भी नहीं था। इसे भी पढ़ें: Xiaomi CC9 और CC9e होंगे 2 जुलाई को लॉन्च, कंपनी ने जारी किया प्रोमो वीडियो
Redmi Note 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो का कैमरा सेटअप फोन की सबसे बड़ी यूएसपी है। यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर प्राइमरी सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो के रियर कैमरा सेटअप को एआई तकनीक से लैस किया है जो लाईट, नॉइज़ और ब्राइटनेस को खुद ही अडजस्ट कर शानदार फोटो कैप्चर करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 7 प्रो को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 के साथ के साथ यूज़ को शानदार बनाता है। प्रोसेसिंग के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 612 जीपीयू मौजूद है। रेडमी नोट 7 प्रो को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।