स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi के स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro को खरीदने के लिए अभी तक फ्लैश सेल का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन, अब ग्राहक इस फोन को ओपन सेल में खरीद पाएंगे। इसका मतलब है कि अब फ्लैश सेल का इंतजार करने की कोई जरुरत नहीं होगी।
अगर आप अभी तक यह फोन फ्लैश सेल में नहीं खरीद पाए हैं तो अब आप इसे कभी भी खरीद सकेंगे। यह फोन अब फ्लिपकार्ट पर 24X7 अवेलेबल होगा। इसके अलावा यह फोन Mi.com और Mi Home पर भी फोन उपलब्ध होगा। कंपनी ने ट्विटर पर अपने एक पोस्ट के जरिए यह कंफर्म किया कि अब रेडमी नोट 7 प्रो ओपन सेल में उपलब्ध रहेगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi भारत में लॉन्च करेगी सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, बदलेगी गेमिंग की दुनिया
Guess what do we have in store for you?
The #RedmiNote7Pro is on open sale starting today! Now get it anytime you want. Available on https://t.co/cwYEXdVQIo, @Flipkart, Mi Home, Mi Studio, & Mi Preferred Partner stores.How's that for #ThursdayMotivation? #48MPCameraBeast pic.twitter.com/pgTgt2F26G
— Redmi India for #MiFans (@RedmiIndia) August 1, 2019
लॉन्च के बाद से ही हैंडसेट फ्लैश सेल में बेच जा रहा था। लेकिन, फ्लैश सेल के कारण कई ग्राहकों के हाथ यह डिवाइस नहीं लग पाया। वहीं, ऑफलाइन मार्केट में इसकी उपलब्धता को लेकर 91मोबाइल्स ने एक न्यूज दी थी कि कैसे इस डिवाइस कीमत से ज्यादा पर फोन को ऑफलाइन बेचा जा रहा है। वहीं, कई रिटेलर्स के पास यह डिवाइस मौजूद भी नहीं था। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला रही है नया 5G फोन, 16जीबी रैम के साथ हो सकता है लॉन्च
Redmi Note 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो का कैमरा सेटअप फोन की सबसे बड़ी यूएसपी है। यह फोन एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर प्राइमरी सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है। कंपनी ने रेडमी नोट 7 प्रो के रियर कैमरा सेटअप को एआई तकनीक से लैस किया है जो लाईट, नॉइज़ और ब्राइटनेस को खुद ही अडजस्ट कर शानदार फोटो कैप्चर करता है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 7 प्रो को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 के साथ के साथ यूज़ को शानदार बनाता है। प्रोसेसिंग के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 612 जीपीयू मौजूद है। रेडमी नोट 7 प्रो को 2 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।