शाओमी द्वारा इस साल भारत में पेश किए गए Redmi Note 7 Pro लॉन्च के बाद से ही नए-नए रिकॉर्ड बनाता आ रहा है। वहीं, अब ग्लोबल मार्केट रिसर्च फर्म (IDC) की रिपोर्ट के अनुसार Redmi Note 7 Pro भारत में 10,000+ की कैटगरी में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा है।
ग्लोबल मार्केट में 6 महीने पहले इस फोन को पेश किया गया था। शाओमी इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने हाल ही में ट्विट कर इस बात की खुशी जाहिर की थी। इसके अलावा कंपनी ने कुछ समय पहले ही बताया था कि ग्लोबली Redmi Note 7 सीरीज के दो करोड़ से ज्यादा हैंडसेट बेचे गए हैं, जिसमें Redmi Note 7, Redmi Note 7S और Redmi Note 7 Pro शामिल हैं।
The beast proves itself & how! India's #48MP Camera journey kicked off with #RedmiNote7Pro. 📸
As per @IDC, it is the #1 selling smartphone of 2019 in the 10K+ segment.🥇 Hard work paid off.😇
Thanks to the entire @XiaomiIndia team & Mi Fans. #NoMiWithoutYou#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/L7mFltDZs4
— #MiFan Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 27, 2019
बता दें कि कंपनी ने इंडिया में कुछ समय पहले Redmi Note 7 को डिस्कंटीन्यू करते हुए Redmi Note 7s को लॉन्च किया था। अब कंपनी Redmi Note 7s और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन बेच रही है।
Redmi Note 7s और Redmi Note 7 Pro की स्पेसिफिकेशंस करें तो दोनों स्मार्टफोन एक जैसे ही हैं। दोनों फोन में आपको 6.3-इंच फुल एचडी+ नॉच के साथ आती है। इसके अलाा Redmi Note 7s स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट है जो कि 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 675 एसओसी के साथ आता है जिसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन के बैक में 48-मेगापिक्सल + 5 मेगिपिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया है। लेकिन इन दोनों स्मार्टफोन के कैमरे में थोड़ा अंतर है। Redmi Note 7s में जहां सैमसंग का ISOCELL GM1 सेंसर दिया है वहीं Redmi Note 7 Pro में सोनी IMX586 सेंसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें यूएसबी टाइप-सी के साथ 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग है।