शाओमी ने इस साल अपनी Redmi Note 7 सीरीज को पेश किया था, जिसके अंदर Redmi Note 7 Pro भी शामिल था। वहीं, अब यह फोन भारत का टॉप सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है। इतना ही नहीं इस रेडमी स्मार्टफोन ने शाओमी को भारत की टॉप स्मार्टफोन कंपनी बना दिया है। इस बात को लेकर काउंटरप्वाइंट ने रिपोर्ट जारी की है।
काउंटरप्वाइंट की रिपोर्ट के अनुसार Redmi Note 7 Pro का साल 2019 की दूसरी तिमाही में मार्केट शेयर 12.1% रहा, जो किसी और स्मार्टफोन से काफी आगे है। वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम भी शाओमी स्मार्टफोन का ही है जो Redmi 6A है। रिपोर्ट के अनुसार Redmi 6A का शेयर 6.4% रहा, जिसके साथ यह भारत का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बना।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिया में यूजर्स को 15 हजार से 20 हजार रुपए के बीच आने वाले स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इस साल की दूसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन्स के मिड-रेंज सेगमेंट में 26% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
शाओमी के अलावा तेजी से बजट स्मार्टफोन के दम पर भारत में अपनी अलग जगह बनाने वाली रियलमी भारत की दूसरी बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन कंपनी बनी गई है। शाओमी के बाद रियलमी के दो स्मार्टफोन्स को टॉप 5 की लिस्ट में में तीसरा और चौथा स्थान मिला है।
इस लिस्ट में Realme C2 5.9% शेयर के साथ तीसरे और Realme 3 5.6% मार्केट शेयर के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, पांचवे नंबर पर भी शाओमी का स्मार्टफोन Redmi Note 7 रहा। इसका मार्केट शेयर साल 2019 की दूसरी तिमाही में 5% था।
कुल मिलाकर टॉप पांच स्मार्टफोन की लिस्ट में तीन शाओमी और दो रियलमी के स्मार्टफोन्स ने अपनी जगह बनाई है। इस लिस्ट में भारतीय कंपनियों के फोन्स को कहीं जगह मिलती दिखाई नहीं दी है। वहीं, सैमसंग भी इस रेस में काफी दूर है।