एप्पल ने हाल ही में अपने सबसे छोटे 5G आईफोन 12 मिनी को लॉन्च किया था। छोटी स्क्रीन के साथ आने वाला यह फोन काफी पावरफुल है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसी को देखते हुए चीन स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के रेडमी ब्रैंड के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने संकेत दिए हैं। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में कंपनी रेडमी मिनी को लॉन्च कर सकती है। साथ ही Lu का कहना है कि साइज छोटा होने से बैटरी की क्षमता पर काफी असर पड़ सकता है।
दरअसल, आजकल बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स के कुल साइज का बड़ा हिस्सा उससी बैटरी लेती है, ऐसे में मिनी फोन में छोटी बैटरी होने से उसकी क्षमता कम होगी। हालांकि, ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि रेडमी मिनी में क्या कुछ खास रहने वाला है। इसे भी पढ़ें: रिटेलर्स हुए Xiaomi से परेशान, Redmi K20 बना जी का जंजाल
Weibing ने चीन की सोशल मीडिया साइट Weibo पर अपने अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है। Lu Weibing का कहना है कि कंपनी रेडमी मिनी बनाना चाहती है लेकिन, इसके लिए बैटरी के साथ काफी समझौता करना होगा। इससे यह कहना मुश्किल है कि मिनी फोन की बैटरी कितनी पावरफुल रहेगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में सामने आया है कि iPhone 12 mini में 2,227mAh की बैटरी दी गई है।
बता दें कि जब यह खबर सामने आई थी कि एप्पल अपने फ्लैगशिप आईफोन 12 सीरीज के साथ ही आईफोन 12 मिनी स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाला है, तभी रेडमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर Wang Teng ने भी कहा था कि वह रेडमी मिनी बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने किया शक्ति प्रदर्शन, इंडिया में लॉन्च हुए बेहद ही पावरफुल Xiaomi Mi 10T और Mi 10T Pro 5G स्मार्टफोन
iPhone 12 Mini 5G की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें आईफोन 12 मिनी 5जी की तो इसमें 5.4 इंच की डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है और इसके फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास लगा है। फोन iOS 14 पर बेस्ड है जो कि A14 Bionic (5 nm) प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी द्वारा इस फोन को 64GB, 128GB और 256GB वेरियंट में लॉन्च किया गया था। वहीं, फोटोग्राफी के लिए आईफोन 12 मिनी में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।