टेलीकॉम जगत में धमाका मचाने के बाद रिलायंस जियो ने अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन को लॉन्च कर भारतीय मोबाईल बाजार की चाल ही बदल दी थी। इस फोन का क्रेज इतना था कि प्री बुकिंग शुरू होते ही 24 घंटों में ही इसकी 60 लाख से ज्यादा यूनिट बुक हो गई थी। शुरूआत में इस फोन को पाना बेहद ही मुश्किल था। लेकिन कुछ दिनों पहले ही जहां कंपनी ने जियोफोन को माय जियो ऐप और जियो वेबसाइट पर आॅर्डर के लिस्ट किया है, वहीं अब इस फोन को डिजीटल पेमेंट वॉलेट से भी खरीदा जा सकता है।
जियोफोन को पाना अब और भी आसान हो गया है। इसे खरीदने के लिए किसी रिटेल स्टोर की लाईन में लगने की जरूरत नहीं है। रिलायंस जियो ने अपने इस 0 रुपये की इफेक्टिव कीमत वाले 4जी फीचर फोन को डिजीटल वॉलेट पर लाने के लिए मोबिक्विक से साझेदारी की है। इस साझेदारी के बाद सीधे सीधे मोबाईल में इंस्टाल्ड मोबिक्विक ऐप से ही जियोफोन को बुक किया जा सकता है तथा ऐप से ही पेमेंट की जा सकती है।
इस साझेदारी के बाद मोबिक्विक ऐसी पहली डिजिटल ई-वॉलेट ऐप बन गई है जो देश में जियोफोन बेचेगी। मोबिक्विक पर सिर्फ 4 स्टैप्स में जियोफोन को बुक कर सकते हैं। फोन की कीमत का भुगतान करने पर जियो की ओर से एसएमएस मिलेगा। इस एसएमएस ग्राहक के उस नजदीकी स्टोर की जानकारी होगी जहां से यूजर अपना फोन रिसीव कर सके।
रेडमी नोट 5 के साथ लॉन्च होगा ‘मी टीवी’, अब बदलेगा टीवी बाजार
गौरतलब है कि रिलायंस जियो को खरीदते वक्त ग्राहकों को 1,500 रुपये चुकाने होंगे। यह मूल्य जियोफोन की सिक्योरिटी मनी के रूप में वसूला जाएगा जो फोन के यूज़ करने के दौरान 3 साल की अवधि में कंपनी द्वारा किश्तों में वापस लौटा दिया जाएगा।