13-मेगापिक्सल कैमरा और 3जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ लाइफ का यह सस्ता 4जी फोन

हाल में रिलायंस डिजिटल ब्रांड लाइफ ने कई दमदार फोन भारत में लॉन्च किए हैं। कपंनी ने एफ1एस और वाटर 3 को उतारा था। वहीं अब वाटर 7एस को पेश किया है और यह फोन भी बजट के अनुसार बेहद ही खास है। भारतीय बाजार में लाइफ वाटर 7एस ब्लैक, गोल्ड और व्हाईट कलर के वेरिएंट में रिलांयस डिजिटल स्टोर पर उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 7,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है जो ​रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर आॅफर के साथ दिया जा रहा है।

कूलपैड ने 13एमपी कैमरे वाला फोन, जानें फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह फोन लाइफ वॉटर 7 का अपग्रेड वर्ज़न है पंरतु इस बार रिलायंस ने आपने नये स्मार्टफोन के डिजाईन में कुछ आर्कषक बदलाव किए है। इस बार वॉटर सीरीज़ का यह फोन टैक्सचर्ड बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। इस फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे 5.5—इंच की फुल एचडी डिसप्ले के साथ मोबाईल बाज़ार में उतारा गया है।

lyf-water7s-1 91Mobiles

लाइफ वॉटर 7एस एंडरॉयड मार्शमेलो 6.0 पर आधारित है जो 1.3गीगाहर्ट्ज स्पीड वाले एमटी6753 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर मौजूद फिंगरप्रिट सेंसर इस फोन की खासियतों को बढ़ाता है।

जोलो ने उतारा 3जीबी रैम के साथ सस्ता 4जी वोएलटीई फोन

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है तथा सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।

lyf-water7s-2 91Mobiles

कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर लाइफ वॉटर 7एस में वोएलटीई सपोर्ट के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5एमएम आॅडियो जैक तथा यूएसबी ओटीजी उपलब्ध है तथा पॉवर बैकअप के लिए 2,800 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके लिए कंपनी का दावा है कि 400 घंटे का स्टैंडबाय देने में सक्षम है।