Reliance Industries ने आज अपनी 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के मंच से देशवासियों को कई बेहतरीन सौगात दी है। कंपनी की ओर से कई बड़ी घोषणाएं की गई है जिनमें से Jio GiGaFiber और Jio set top box भी शामिल है। Jio का इतिहास रहा है जब भी कंपनी ने अपनी कोई नई सर्विस बाजार में उतारी है उसे शुरूआत में मुफ्त में ही दिया गया है। कंपनी ने पहले फ्री में इंटरनेट डाटा व वॉयस कॉलिंग सर्विस दी वहीं बाद में कंपनी ने JioPhone भी मुफ्त में दिया। वहीं आज भारतीयों को बेमिसाल तोहफा देते हुए Jio ने घोषणा की है कंपनी अब अपने यूजर्स को 4K LED TV भी मुफ्त में देगी।
Reliance Jio ने अपनी सुपर फास्ट इंटरनेट ब्राडबैंड सर्विस Jio Fiber को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह सर्विस आने वाली 5 सितंबर से देशभर में सार्वजनिक यूज़ के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इस सर्विस के साथ ही Jio ने बताया है कि जो भी यूजर्स कंपनी की ब्राडबैंड सर्विस लेंगे उन्हें कंपनी की ओर से वेलकम आफर के तहत एक 4K LED TV और एक Jio Setup Box फ्री में दिया जाएगा।
यह है ऑफर
Reliance Jio HD/4K LED TV और 4K Setup Box को कंपनी के Jio Fiber ब्राडबैंड के साथ फ्री में रही है। यानि Jio Fiber खरीदने पर यूजर्स को टेलीविज़न और सेटअप बॉक्स मुफ्त में पाने का मौका मिलेगा। कंपनी की स्कीम के तहत जियो फाइबर का वार्षिक प्लान लेने पर यूजर्स को यह मुफ्त की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने अपने इस प्लान का नाम ‘Jio Forever Annual Plan’ रखा है।
प्लान की डीटेल
कंपनी की ओर से Jio Fiber के प्लान की शुरूआती कीमत 700 रुपये प्रतिमाह रखी गई है। वहीं Jio Fiber का सबसे बड़ा प्लान 10,000 रुपये प्रतिमाह का है। Jio Fiber के किसी भी प्लान को पूरे वर्ष के लिए यदि एक साथ लिया जाता है तो कंपनी की ओर से यूजर्स को HD/4K LED TV और 4K Setup Box मुफ्त दिया जाएगा। टीवी और सेटअप बॉक्स के लिए ग्राहकों को अतिरिक्त पैसा नहीं चुकाना होगा।
उदाहरण के तौर पर यादि आपने ने Jio Fiber का 700 रुपये वाला प्लान Jio Forever Annual Plan के साथ लिया है तो आपको पूरे साल में कुल 8,400 रुपये का भुगतान करना होगा। इस 8,400 रुपये में आपको Jio Fiber + HD/4K LED TV + 4K Setup Box मिलेगा। यानि एक सर्विस के दाम पर दो अन्य सर्विस का लाभ मुफ्त में उठा पाएंगे।
लगे हाथ आपको बता दें कि Jio Fiber के 700 रुपये प्रतिमाह वाले प्लान में यूजर्स को 100एमबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट डाटा मिलेगा। वहीं कंपनी के सबसे बड़ें 10,000 रुपये वाले प्लान में 1जीबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। Jio Fiber के साथ ही यूजर्स को अल्ट्रा एचडी एंटरटेनमेंट, मल्टी पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सर्विसेज मिलेंगी। वहीं, टीवी सेटअप बॉक्स में आप अपने टीवी स्क्रीन पर अल्ट्रा एचडी एंटरटेनमेंट का मजा ले सकेंगे।