Reliance Jio के 3 साल पूरे, जानें 3 साल की 30 बड़ी उपलब्धियां

आज से ठीक 3 साल पहले भारतीय मोबाइल यूजर्स ने यह सोचा भी नहीं था कि उन्हें फ्री में कॉलिंग, बेहद सस्ती दर पर इंटरनेट और मुफ्त में लाइव टीवी जैसी सेवाएं मिलेंगी। 3 साल पहले 2GB 3G डाटा के लिए मासिक आधार पर 700 रुपये से ज्यादा का शुल्क चुकाना पड़ता था जबकि आज 500 रुपये से भी कम में 91 दिनों तक हर रोज 2GB 4G डाटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं फ्री कॉलिंग और रोमिंग के साथ टीवी और मूवी जैसी सेवाएं मुफ्त हैं। और यह सब मुमकिन हो पाया Reliance Jio की वजह से। आज के ही दिन कंपनी ने 5 सितंबर 2016 में अपनी 4G सर्विस की शुरुआत की थी और इसके बाद पूरा भारतीय मोबाइल बाजार बदल गया। Jio आज 3 साल का हो गया है और इन 3 सालों में कंपनी ने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल कर ली है जिसे कई कंपनियां वर्षों में भी नहीं कर पाईं। Jio के 3 साल पूरे होने पर आज हम आपको कंपनी की 30 ऐसी बड़ी उपलब्धियां गिनाने वाले हैं जिनकी वजह से Reliance Jio सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर भी अपना प्रभाव छोड़ने में सफल रही है।

1. 6 महीने तक फ्री सर्विस

Jio की एंट्री ही किसी हीरो से कम नहीं हुई थी। बाजार में दाखिल होने के साथ ही Reliance Jio ने घोषणा कर दी थी कि कंपनी की हर सर्विस लोगों को 6 महीने तक पूरी तरह से फ्री दी जाएगी। आपको तो याद ही होगा कि उस दौरान किस कदर Jio सिम पाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी। महज 26 दिनों में ही कंपनी ने एक करोड़ यूजर बेस का आंकड़ा छू लिया था। इस तरह की सर्विस विश्व में अब तक कहीं नहीं देखी गई।

Reliance Jio 3rd anniversary india jio fiber Broadband jiophone VoLTE 4g data free voice call OTT DTH set top box

2. Free कॉलिंग
Reliance Jio इंडिया की पहली टेलीकॉम कंपनी है जिसने अपने यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान की। Jio नेटवर्क से 6 महीने तक जहां लोगों ने बिल्कुल फ्री में बात की वहीं बाद में भी कंपनी ने साफ कर दिया कि वह सिर्फ डाटा के पैसे लेगी और वॉयस कॉलिंग जिंदगी भर के लिए फ्री रहेगी।

3. Free रोमिंग
Jio द्वारा दी जा रही वॉयस कॉल पूरी तरह से निशुल्क तो है ही वहीं साथ ही इस फ्री कॉलिंग सेवा का यूज़ रोमिंग के दौरान भी मुफ्त ही रहा है। जियो नेटवर्क पर सभी तरह की नेशनल रोमिंग फ्री है।

4. सस्ता डाटा
Jio के शुरूआती 6 महीने जहां यूजर्स के लिए पूरी तरह से फ्री रहे। वहीं 6 माह पूरे होने के बाद भी Reliance Jio ने अपने प्लान्स को बेहद ही कम कीमत पर पेश किया था। Jio का डाटा प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों में सबसे सस्ता था। पहले जहां 1 जीबी डाटा के लिए 400 रुपये चुकाने होते थे। वहीं आज 400 में 84 दिनों तक हर रोज 1.5जीबी डाटा मिल रहा है।

5. ओनली 4G
Reliance Jio इंडिया की इकलौती टेलीकॉम कंपनी है जो सिर्फ 4G नेटवर्क पर काम करती है। Jio ने सीधे 4G से शुरूआत की थी। इस कंपनी के पास 2G या 3G नेटवर्क नहीं है।

6. Free VAS
फ्री कॉलिंग और रोमिंग के साथ जियो ने अपने यूजर्स को फ्री वैस सर्विस भी मुहैया कराया है जिसके के लिए पहले यूजर्स 45 रुपया महीना चुकाते थे। कॉलर ट्यून इनमें से ही एक सर्विस है। बल्कि पहले एक ट्यून के लिए आपको 45 रुपये चुकाने होते थे वहीं आज आप चाहें तो हर मिनट ट्यून बदल सकते हैं वो भी मुफ्त में।

Reliance Jio 3rd anniversary india jio fiber Broadband jiophone VoLTE 4g data free voice call OTT DTH set top box

7. Free मूवी
Reliance Jio ने अपने यूजर्स को मोबाइल पर मुफ्त में मूवी देखने कीे सुविधा भी देती है। इसके लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं है तथा ये फिल्में कंपनी के इंटरनेट डाटा पर ही चलती है। जियो सिनेमा ऐप से आप इसे आॅनलाइन देख सकते हैं। वहीं कुछ मूवी को आॅफलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

8. Free म्यूजिक
जियो सर्विस लॉन्च के साथ ही कंपनी ने जियो म्यूजिक की शुरुआत की थी। वहीं आज इसे जियो सावन के नाम से जाना जाता है। इसमें आप फ्री में आॅन लाइन म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं।

9. Free लाईव टीवी
Reliance Jio अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मुफ्त में लाईव टीवी देखने की सुविधा भी देता है। इसके लिए सिर्फ यूजर्स को सिर्फ Jio TV ऐप को अपने फोन में रखना होगा।

10. होम सिम डिलीवरी
जाहिर सी बात है Jio के इतने सारे फायदों को देखने हुए बहुत से लोगों इस कंपनी से जुड़ना चाहेंगे। ऐसे ही यूजर्स के लिए Reliance Jio ने Free में सिम डिलीवरी की सर्विस भी शुरू की थी, जिसमें यूजर्स को घर पर जाकर उनकी Jio SIM दी जाती थी।

11. VoLTE सर्विस
जैसा कि हमनें उपर बताया कि Reliance Jio भारत में सिर्फ 4G नेटवर्क ही प्रदान करती है। कंपनी ने भारत में पहली बार 4जी की वोएलटीई की सर्विस प्रदान की। इसी नेटवर्क पर हाईडेफिनेशन कॉलिंग दिया गया। बाद में दूसरी कंपनियों ने भी अपनी 4जी वोएलटीई कॉलिंग सर्विस शुरू की।

Reliance Jio 3rd anniversary india jio fiber Broadband jiophone VoLTE 4g data free voice call OTT DTH set top box

12. सबसे ज्यादा डाटा यूज़
Reliance Jio द्वारा बेहद ही कम कीमत पर डाटा पैक दिए जाने के चलते जियो थोड़े ही समय में नंबर वन नेटवर्क बन गया था जिसपर सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा की खपत हुई थी। 2017 की एक रिपोर्ट के मुताबिक Jio नेटवर्क हर माह औसतन 110 करोड़ जीबी से भी ज्यादा डाटा की खपत हुई थी और Jio नेटर्वक पर एक महीने में 220 करोड़ मिनट से भी ज्यादा समय लोगों ने बिताया था जो विश्व में सबसे ज्यादा है और अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

13. नंबर वन का खिताब
4G नेटवर्क, फ्री सर्विस, सस्ता डाटा और मुफ्त कॉलिंग जैसी सेवाओं के चलते Reliance Jio बेहद तेजी से आगे बढ़ी है। रिलायंस जियो ने खुद को अव्वल साबित करते हुए कंपनी के 3 साल पूरे होने से पहले ही खुद को नंबर वन इंडियन टेलीकॉम कंपनी साबित कर दिया है। आज Jio का उपभोक्ता आधार भारत में सबसे ज्यादा है।

14. सबसे बड़ा 4G नेटवर्क
Reliance Jio सिर्फ उपभोक्ता जोड़ने में ही नहीं बल्कि 4जी नेटवर्क कवरेज में भी देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। कंपनी का दावा है कि 99 फीसदी भारतीय आबादी तक जियो नेटवर्क का कवरेज है।

15. डाउनलोड स्पीड
‘सिर्फ फ्री या सस्ती डाटा सर्विस देना ही काफी नहीं होता उस सर्विस में इंटरनेट स्पीड भी फास्ट होनी चाहिए’, यह बात Reliance Jio बखूबी समझती है। इंडियन टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथारिटी ट्राई अपनी रिपोर्ट में दर्जनों बार शेयर कर चुकी है कि Jio इंडिया में सबसे तेज 4G डाउनलोड स्पीड प्रदान करती है।

16. पहली KYC आधारित वेरिफिकेशन

पहले सिम लेने के लिए लंबी चौड़ी कागजी कार्रवाई होती थी। परंतु जियो ने सिर्फ आधार नंबर के जरिये सिम देना शुरू किया और देश में यह पहली कंपनी थी जिसने आधार के जरिए KYC सर्विस प्रदान की और लोगों को बिना फार्म भरे और फोटो दिए सिम प्रदान किया।

Reliance Jio 3rd anniversary india jio fiber Broadband jiophone VoLTE 4g data free voice call OTT DTH set top box

17. 10 करोड़ ऐप डाउनलोड
Reliance Jio ने अपनी ज्यादातर सर्विस को एक ही प्लेटफॉम पर उपलब्ध कराते हुए My Jio App की शुरूआत की थी। इस ऐप सर्विस को यूजर्स द्वारा इतना अधिक पसंद किया गया कि My Jio App पहली भारतीय ऐप बन गई जिसे 10 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया।

18. Jio Phone
टेलीकॉम क्षेत्र में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो ने मोबाइल बाजार में भी कदम रखा और Jio Phone को लॉन्च किया। Jio Phone ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था जिसे काफी प्रसिद्धि मिली। इसकी मार्केटिंग भी कंपनी ने अनुठे तरह से की है।

19. 4G फीचर फोन
Jio Phone को लॉन्च करना जहां Reliance Jio की बड़ी उपलब्धि थी वहीं इस मोबाइल के रूप में इंडियन यूजर्स को देश का पहला 4जी फीचर फोन प्राप्त हुआ था। Jio Phone ऐसा फीचर फोन है जो 4G नेटवर्क पर काम करता है।

20. सबसे कम कीमत का मंथली कॉलिंग और डाटा प्लान
Jio Phone के लिए कंपनी ने 49 रुपये का प्लान लॉन्च किया है जिसमें महीने भर फ्री कॉलिंग के साथ आपको 2 जीबी डाटा 4जी डाटा मुफ्त मिलता है। डाटा और कॉलिंग के लिए यह सबसे सस्ता मासिक प्लान है।

21. Free Jio Phone
रिलायंस जियो सर्विस की तरह जियो 4जी फोन भी फ्री आॅफ कॉस्ट दिया जा रहा था। जियो फोन के लिए शुल्क 1,500 रुपये रखा था लेकिन यह सिक्योरिटी डिपॉज़िट था। यह पैसा 3 सालों के बाद वापस कर दिया जाएगा और फोन पूरी तरह से फ्री हो जाएगा।

Reliance Jio 3rd anniversary india jio fiber Broadband jiophone VoLTE 4g data free voice call OTT DTH set top box

22. Jio बना सबसे बड़ी फीचर फोन निर्माता
Jio Phone कंपनी के लिए बड़ी सफलता का सबब बना। इस 4जी फीचर फोन को लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया कि Jio Phone की करोड़ों यूनिट बिकी। Reliance Jio इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा फीचर फोन बेचने वाली कंपनी बन गई।

23. Jio Fiber
Reliance Jio की सबसे लेटेस्ट सर्विस है Jio Fiber. जियो फाइबर के साथ रिलायंस जियो ने देश के ब्रॉडबैंड बाजार में एंट्री की है। Jio Fiber ऑप्टिल फाइबर केबल के जरिये अल्ट्रा फास्ट स्पीड इंटरनेट और कई अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करती है। यह सर्विस आज यानि 5 सितंबर को Reliance Jio के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष में बाजार में दस्तक देने जा रही है।

24. 1 GBPS स्पीड
रिलायंस जियो की Jio Fiber सर्विस की सबसे बड़ी खूबी इसका सुपर फास्ट इंटरनेट है। कंपनी के दावे के अनुसार Jio Fiber पर यूजर्स को 1GBPS तक की इंटरनेट स्पीड प्राप्त होगी। इस स्पीड पर सेकेंड में ही एक पूरी मूवी डाउनलोड हो जाएगी। भारत में अब तक 1जीबीपीएस स्पीड वाली यह पहली सर्विस है।

25. Free Set-Top Box
Jio Fiber का कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को Reliance Jio मुफ्त में Set-Top Box भी प्रदान कर रही है। कंपनी ‘Jio Forever Annual Plan’ लेने पर यूजर्स को यह मुफ्त की सुविधा मिलेगी। सेट-टॉप बॉक्स के साथ ही कपंनी डीटीएच सर्विस में देगी। इस सर्विस में OTT ऐप्स भी शामिल होंगी जिसके साथ मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा।

26. Free TV
हद तो तब हो गई जब कंपनी ने फ्री कॉलिंग, फ्री रोमिंग और फ्री फोन के बाद फ्री में टीवी देने की घोषणा कर दी। Reliance Jio की ओर से Jio Fiber यूजर्स को Set-Top Box के अलावा HD/4K LED TV भी मुफ्त में दिया जाएगा। Jio Fiber के सालाना प्लान्स लेने वाले लोगों को कपंनी की ओर से मुफ्त में टेलीविज़न दिया जाएगा।

27. VR सर्विस
Jio Fiber के साथ ही Reliance Jio यूजर्स को VR यानि वर्चुअल रियालिटी सर्विस भी उपलब्ध कराएगी। इस सर्विस का यूज़ पढ़ाई, मनोरंजन और शॉपिंग के लिए किया जा सकेगा। रिलायंस जियो इस सर्विस के लिए VR हैडसेट भी बेचेगी जिन्हें बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

Reliance Jio 3rd anniversary india jio fiber Broadband jiophone VoLTE 4g data free voice call OTT DTH set top box

28. Free मल्टी यूजर वीडियो कॉफ्रेंसिंग
Reliance Jio अपनी Jio Fiber सर्विस में मल्टी यूजर वीडियो कॉफ्रेंसिंग की सुविधा भी देगी। इस सर्विस के चलते बिना किसी शुल्क के यूजर्स कहीं भी बैठे अपने रिश्तेदार व दोस्तों को लाईव वीडियो चैट कर पाएंगे। खास बात यह होगी कि यह वीडियो चैट मोबाइल पर नहीं बल्कि TV पर होगी।

29. Free लैंडलाईन
Jio Fiber में Reliance Jio यूजर्स को कंपनी की ओर से लैंडलाईन सेट दिया जाएगा जो फाइबर केबल से कनेक्ट होगा। इस सर्विस में कंपनी सुपर फास्ट इंटरनेट डाटा तो दे ही रही है वहीं साथ ही लैंडलाईन से यूजर्स फ्री में वॉयस कॉल भी कर पाएंगे और खास बात यह कि लैंड लाइन फोन में लोकल और एसटीडी कॉल पूरी तरह से फ्री है।

30. सस्ती इंटरनेशनल कॉल
Reliance Jio ने Jio Fiber यूजर्स के लिए बेहद ही सस्ता इंटरनेशनल रोमिंग पैक भी पेश किया है। Jio की इस सर्विस का यूज़ करने वाले लोग अमेरिका और कनाडा में सिर्फ 500 रुपये में ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल कर सकेंगे। अब तक की यह सबसे सस्ती इंटरनेशनल कॉलिंग सर्विस है।

LEAVE A REPLY