Reliance Jio ने जब घोषणा की थी कि कंपनी जून महीने में अपनी वार्षिक बैठक AGM 2021 का आयोजन करेगी, उस दिन से ही पूरे टेक बाजार में तमाम तरह की चर्चाएं उठनी शुरू हो गई थी। टेक एक्सपर्ट्स से लेकर जियो यूजर और आम जनता तक, सभी लोग कयास लगा रहे थे कि कंपनी क्या क्या बड़ी घोषणाएं करने वाली है। 24 जून को आयोजित इस बड़े ईवेंट में कंपनी ने Jio-Google SmartPhone JioPhone Next को तो अनाउंस किया लेकिन इसके अलावा यह ईवेंट लगभग ठंडा ही साबित हुआ। लोगों को जिन अनाउंसमेंट्स का इंतजार था वह नहीं हुई और जियो ने जनता को निराश किया। आगे हमनें ऐसे ही प्वाइंट्स लिखें हैं जिनका इंतजार भारतीय लोगों को बेसब्री से था लेकिन Jio ने इन पर कोई घोषणा नहीं की।
Jio 5G Phone
बीते महीनों में सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की रही है वह है कम कीमत वाला सस्ता Jio 5G Phone. सिर्फ जियो यूजर्स ही नहीं बल्कि सभी तरह के उपभोक्ताओं को इंतजार था कि एजीएम के मंच से रिलायंस जियो अपने 5जी फोन को भी पेश करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने 4G SmartPhone JioPhone Next को तो अनाउंस किया लेकिन Jio 5G Phone को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। जियो द्वारा 5जी फोन पेश न किया जाना भारतीयों के लिए सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा।
Jio का 5G Plan
5G Mobile को ने पेश करके रिलायंस जियो ने अपने फैंस को निराश तो किया ही लेकिन सिर्फ 5जी फोन ही नहीं बल्कि जियो ने अपने 5जी प्लान और स्ट्रेटजी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है। टेलीकॉम बाजार में Reliance Jio और Airtel India के बीच कांटें की टक्कर है और दोनों कंपनियां पहले 5जी रोलआउट करने की रेस में लगी है। ऐसे में जियो अपने 5जी प्लान को पेश करके लोगों को भरोसा जीत सकती थी, लेकिन भविष्य के लिए अपनी 5जी प्लानिंग को पर्दे में रखकर जियो ने अपने यूजर्स व फैंस को भी अंधेरे में ही छोड़ दिया है जिससे लोगों को निराशा हुई है।
5G Technology
पूरी दुनिया जहां 5G Internet पर काम कर रही है वहीं इंंडिया में जो नई इंटरनेट तकनीक आने वाली है उसका नाम 5Gi होगा। 5Gi भारत द्वारा निर्मित यानी Made In India 5G है। सरकार की ओर से 5जीआई का प्रस्ताव रखे जाने पर देश में मौजूद टेलीकॉम कंपनियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई थी, कई बातें इस तकनीक के पक्ष में थी और कई विरोध में। कुछ शर्तों के साथ ही सही लेकिन Reliance Jio ने 5Gi Technology पर अपनी सहमति जताई थी। अब एजीएम में लोगों को उम्मीद थी कि जियो कंपनी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इंटरनेट नेटवर्क तकनीक या 5Gi पर कोई बयान देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह भी टेलीकॉम उपभोक्ताओं को मोबाइल यूजर्स के लिए निराशाजनक रहा है।

Jio Book
Jio 5G Phone के साथ-साथ Reliance Jio को लेकर खबर आई थी कि कंपनी अपने 5जी फोन के साथ ही कम कीमत वाले लैपटॉप डिवाईस पर भी काम कर रही है और इसे JioBook नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इस लैपटॉप जियोबुक को लेकर चर्चा थी कि कंपनी मई-जून तक रिसर्च एंड डेवलेपमेंट कार्य पूरा कर लेगी और 2021 की दूसरी तिमाही यानि जुलाई के बाद इसे मार्केट में लॉन्च कर देगी। लोगों को उम्मीद थी कि AGM के मंच से Jio Book को लेकर भी कोई बड़ी अनाउंसमेंट होगी और कम से कम इसकी पहली लुक तो कंपनी द्वारा दिखा दी जाएगी। लेकिन इस मामले में भी जियो ने अपने फैंस को निराश किया है।
दुनिया का सबसे सस्ता 4G SmartPhone, कितना सस्ता ?
Jio और Google द्वारा मिलकर बनाए गए JioPhone Next को कंपनी ने अल्ट्रा अफॉर्डेबल स्मार्टफोन कहा है। मुकेश अंबानी ने फोन अनाउंस करते हुए साफ कह दिया था कि जियोफोन नेक्स्ट सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी ग्लोबल मार्केट का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है। इस डायलॉग ने टेक जगत की सुर्खियां खूब बटोरी हैं और मीडिया न्यूज़ में भी अपनी जगह बनाई है। लेकिन दूसरी ओर फोन का प्राइस अनाउंस न किए जाने की वजह से आम जियो यूजर कन्फ्यूज़न जैसी स्थिति में है और कीमत की घोषणा न किए जाने पर नाराज़ व निराश भी हैं। इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी अभी तक पर्दे में है लेकिन जियो फैन्स चाहते हैं कि कम से कम फोन कीमत की जानकारी Jio द्वारा पहले ही दे दी जाए। जियोफोन नेक्स्ट 10 सितंबर को गणेश चर्तुथी के दिन भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।
Toooooooooóoooooooooooóoooooooóo badddddddddddddddddddddddd
Services