भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) हर महीने अपनी रिपोर्ट जारी कर यह बताता कि किस टेलीकॉम कंपनी ने कितने यूजर्स को जोड़ा या कितने यूजर्स ने कंपनी को बाय-बाय कहा। वहीं, पिछले तीन महीने से सामने आ रही रिपोर्ट में लाखों ग्राहकों को खोने के बाद मार्च 2022 Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio के लिए अच्छा कहा जा सकता है। दरअसल, ट्राई की मार्च 2022 की रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार जियो ने 1.26 मिलियन नए ग्राहक जोड़े। लेकिन, पहले स्थान पर Airtel ने कब्जा किया। हालांकि, वायरलाइन ग्राहकों को जोड़ने के मामलें में जियो सबसे आगे रहा।
तीन महीने बाद जियो के पास आए ग्राहक
मार्च महीने में Jio का स्थान तो दूसरा रहा है। लेकिन, बड़ी बात यह रही कि पूरे 3 महीने ग्राहकों द्वारा जियो को नाकरने के बाद एक बार फिर ग्राहकों ने जियो को पसंद करना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च माह में जियो ने 1.26 मिलियन नए ग्राहक जोड़े हैं। वहीं, एयरटेल ने 2.25 मिलियन नए यूजर्स जोड़े हैं, जिसके साथ वह पहले स्थान पर है। इसे भी पढ़ें: Jio vs BSNL vs Airtel: कम दाम वाले प्लान में कौन दे रहा ज्यादा बेनिफिट?
जियो और एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया (Vi) और बीएसएनएल ने मार्च 2022 के दौरान 2.81 और 0.12 मिलियन यूजर्स को खो दिया। वोडाफोन आइडिया के यूजर्स को खोना काफी समय से जारी है। हालांकि, बीएसएनएल के ग्राहकों का कम होना थोड़ा निराशाजनक है क्योंकि कंपनी काफी समय से शानदार प्लान पेश कर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
मोबाइल नंबर पोर्ट करा रहे लाखों यूजर्स
ट्राई के आंकड़ों से सामने आया है कि साल 2022 में मार्च माह में 9.64 मिलियन से अधिक एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) रिक्यूएस्ट की गई थी। वहीं, इनमें से 5.65 मिलियन रिक्यूएस्ट जोन 1 से और शेष जोन 2 से आए थे।
लेटेस्ट वीडियो
4जी डाउनलोड स्पीड में जियो अव्वल
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ट्राई द्वारा जारी मार्च महीने के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.1 एमबीपीएस दर्ज की गई है। वहीं, फरवरी माह के मुकाबले इसमें 0.5 एमबीपीएस का उछाल देखने को मिला। फरवरी में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 20.6 एमबीपीएस थी। जियो के अलावा सिर्फ सरकारी कंपनी बीएसएनएल की स्पीड बढ़ी है। फरवरी में 4.8 एमबीपीएस के मुकाबले मार्च में उसकी 4जी डाउनलोड स्पीड 6.1 एमबीपीएस नापी गई।