हाल ही में भारतीय टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें जियो को छोड़ लगभग सभी टेलीकॉम कंपनियों को जोरदार झटका लगा था। इस रिपोर्ट में सबसे बड़ी खुशखबरी रिलायंस जियो के लिए ही थी। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा कायम रखते हुए अक्टूबर 2018 में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा अपने सबस्क्राइबर्स की संख्या को जोड़ा था। इस संख्या के बाद रिलायंस जियो के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 26 करोड़ 30 लाख के आस-पास पहुंच गई है।
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण रिलायंस जियो द्वारा पेश किए जा रहे दमदार प्लान हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। 4जी सर्विस देने के साथ-साथ कंपनी द्वारा जारी सस्ते टैरिफ प्लान इंडियन यूजर्स को ज्यादा लुभा रहे हैं। अपनी 4जी सर्विस के चलते कई मुकाम पाने वाली जियो ने हाल ही में अपनी इंटरनेट स्पीड के चलते नया रिकॉर्ड बनाया था। जियो ने सबसे तेज 4जी डाउनलोड स्पीड देकर सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर देश में खुद को टॉप साबित किया है।
जानें फुल डिटेल – किस चैनल की है कितनी कीमत और केबल ऑपरेटर को देने होंगे कितने पैसे
वहीं, जियो के हर प्लान में अनलिमिटेड डाटा का ऑफर भी एक कारण जो मोबाइल यूजर्स को जियो की ओर आकर्षित कर रहा है। वहीं, रिलायंस जियो ने वीओफाई-फाई (वॉयस ओवर वाई-फाई) सर्विस की भारत में टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस नई सर्विस के बाद जियो यूजर्स को बिना एक्टिव सैल्युलर कनेक्टिविटी के वॉयस कॉल करने और इंटरनेट एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी। जियो वाई-फाई सर्विस को अभी भारत के चुनिंदा इलाकों में टेस्ट किए जाने की जानकारी सामने आई है।
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को लगा झटका, कम हुए 90 लाख सब्सक्राइबर
जिन शहरों में इस सर्विस की टेस्टिंग की जानी है उनमें आंध्र प्रदेश, केरल, मध्य प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। रिलायंस जियो ने ऑफिशियल तौर पर अपनी वीओवाई-फाई सर्विस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी नए साल यानी जनवरी 2019 में यह सर्विस जियो के सभी यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध कर सकती है।
बता दें कि ट्राई की रिपोर्ट में सबसे बड़ा झटका एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को लगा है। इस रिपोर्ट में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया, भारतीय एयरटेल और टाटा टेलीसर्विस के ग्राहकों की संख्या में 10 करोड़ की कमी आई है। इतना ही नहीं रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के 90 लाख ग्राहक कम हुए।