पिछला महीना इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए बेहद बदलाव वाला रहा है। Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea सभी दूरसंचार कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स में ईजाफा किया है। वहीं टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी आफ इंडिया यानि कि TRAI की ओर से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियमों में भी बदलाव किया गया है। टेलीकॉम प्लान्स महंगे होने की वजह से कंपनियों को काफी निंदा का सामना भी करना पड़ा है। लेकिन इस सबके बीच चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि अक्टूबर महीने में Reliance Jio ने 91 लाख नए ग्राहकों को जोड़ा है। Jio के साथ ही अन्य कंपनियों के आंकड़ें भी सामने आ गए हैं।
TRAI ने अक्टूबर महीने की रिपोर्ट शेयर की है जिसमें बताया गया है कि साल 2019 दसवें महीने में किस टेलीकॉम कंपनी ने कितने नए ग्राहक जोड़ें है और कंपनियों का कुल उपभोक्ता आधार कितने का हो गया है। इस लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा यूजर Reliance Jio ने जोड़े हैं। Jio ने अक्टूबर महीने में 91 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इस महीने के नए कनेक्शन के साथ ही Jio नेटवर्क पर 36.43 करोड़ यूजर पूरे हो गए हैं।
रोचक बात यह है कि इसी महीने Reliance Jio ने आफ नेटवर्क कॉलिंग के लिए पैसे वसूलने की घोषणा की थी। Jio अक्टूबर में ही बताया था कि कंपनी अपने यूजर्स से नॉन जियो नंबर पर वॉयस कॉल करने के लिए 6 पैसा प्रति मिनट वसूलेगी। जियो की इस घोषणा के बाद से ही कंपनी के प्रति मोबाइल यूजर्स ने नाराज़गी जाहिर की थी। लेकिन इसी महीने में 91 लाख नए यूजर जोड़कर Reliance Jio ने एक बार फिर दिखा दिया है कि इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में उसका कोई सानी नहीं है।
अन्य कंपनियों की स्थिति
अन्य मोबाइल कंपनियों की बात करें तो अक्टूबर महीने के दौरान देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी Vodafone Idea ने 1.9 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। इन नए कनेक्शन्स के साथ ही Vodafone Idea का कुल उपभोक्ता आधार 37.27 करोड़ हो गया है। वहीं Airtel की स्थिति देखें तो कंपनी ने अक्टूबर महीने में 81,974 नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा है। इस आंकड़ें के साथ ही Airtel का यूजर बेस अक्टूबर में 32.56 करोड़ हो गया है।
शहर व गांवों का हाल
इंडियन टेलीकॉम मार्केट में सभी दूरसंचार कपंनियों का उपभोक्ता आधार सितंबर महीने में 117.37 करोड़ था, जो अक्टूबर महीने में बढ़कर 118.34 करोड़ हो गया है। इसके साथ ही भारतीय दूरसंचार बाजार में 0.82 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर महीने में शहरी क्षेत्रों में 659.18 मिलियन यूजर थे जो अक्टूबर में बढ़कर 662.92 मिलियन हो गए। वहीं ग्रामीण ईलाकों में सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर महीने में मोबाइल यूजर 514.56 मिलियन से बढ़कर 520.48 हो गए हैं। इस हिसाब से शहरों में 0.57 प्रतिशत और गांवों में 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।