‘समय का पहिया चलता है, दिन ढलता है, रात आती है’ अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ का यह गाना इन दिनों इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री पर खूब जॅंच रहा है। रात बेशक न आई हो लेकिन दूरसंचार पर काले बादल जरूर छा गए हैं। लंबे समय से एक दूसरे से कंपटिशन करते हुए भारतीय टेलीकॉम कंपनियां सस्ते से सस्ते प्लान्स बाजार में ला रही थी। इस प्रतिस्पर्धा ने कंपनियों को प्रोफिट तो कम किया था, लेकिन मोबाइल यूजर्स को हर ओर से सिर्फ फायदा ही मिल रहा था। पिछले एक-दो साल से सभी कंपनियों के टैरिफ प्लान्स जितने सस्ते मिल रहे थे, उतनी कम कीमत इंडियन मार्केट में कभी नहीं रही थी। लेकिन अब सस्ते वाले दिन खत्म हो चुके हैं और Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी है। कंपनियों द्वारा दाम बढ़ाए जाने से मोबाइल यूजर्स हैरान भी है और निराश भी। आगे हमनें सभी टेलीकॉम कंपनियों के उन प्लान्स की डिटेल्स बताई हैं जो यूजर्स द्वारा सबसे ज्यादा यूज़ किए जा रहे थे। यहां आप जान पाएंगे कि ये प्लान्स पहले किस दाम पर बिक रहे थे, और अब यूजर्स को कितने पैसे चुकाने होंगे।
Airtel
199 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान 28 दिनों के लिए आता है जिसमें ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा और 100एसएमएस के साथ पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। यह प्लान 199 रुपये से बढ़कर अब 298 रुपये का हो गया है। यानि 99 रुपये ज्यादा।
249 रुपये वाला प्लान
28 दिनों की वेलिडिटी वाले इस प्लान में एयरटेल की ओर से हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा के साथ प्रतिदिन 100एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती थी। समान बेनफिट देते हुए अब इस प्लान की कीमत 249 रुपये के बढ़कर 298 रुपये हो गई है। मतलब 49 रुपये अधिक।
349 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 28 दिनों तक हर दिन 3 जीबी इंटरनेट डाटा के साथ प्रतिदिन 100एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देता था। लेकिन अब इस प्लान की कीमत 349 रुपये के बढ़कर 398 रुपये हो गई है और प्रतिदिन का डाटा 3 जीबी से घटकर 2.5 जीबी प्रतिदिन हो गया है। यानि कीमत 49 रुपये अधिक और कुल डाटा 14जीबी कम (84जीबी – 70जीबी)
448 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान 82 दिनों के लिए आता था जिसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट मिलता था। इसके साथ ही हर दिन 100एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्राप्त होती थी। प्लान में बेनिफिट तो पहले जैसे ही हैं लेकिन वेलिडिटी 82 दिनों से बढ़कर 84 दिन हो गई है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 448 रुपये से बढ़ाकर 598 रुपये कर दी है। पहले से 150 रुपये अधिक।
499 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान यूजर्स का सबसे पसंदीदा प्लान था। इस प्लान की वेलिडिटी 82 दिनों की थी, जिसमें हर दिन 2जीबी डाटा और 100एसएमएस के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती थी। वहीं अब एयरटेल ने प्लान की वैधतो दो दिन अधिक करते हुए 84 दिन कर दी है और कीमत को 499 रुपये से बढ़ाकर 698 रुपये कर दिया है। यानि प्लान हुआ 199 रुपये महंगा।
Vodafone Idea
वोडाफोन ने अपने पहले से मौजूद सभी प्लान्स को पूरी तरह से बदल दिया है। कंपनी ने सिर्फ प्लान की कीमत में बदलाव किया है, बल्कि साथ ही प्लान की वेलिडिटी और मिलने वाली डाटा लिमिट को भी बदल दिया है। ऐसे में Vodafone द्वारा जारी किए गए इन प्लान्स की तुलना पुराने प्लान्स से न करते हुए इन्हें पूरी तरह से नया प्लान कहा जाएगा। हम अपनी रिपोर्ट में 28 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स और 84 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स का जिक्र कर रहे हैं।
28 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स :
149 रुपये की कीमत वाले वोडाफोन के नए प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों को पूरे महीने के लिए कुल 300 एसएमएस प्राप्त होंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेगी जिसमें यूजर्स ऑफ-नेटवर्क पर सिर्फ 1000 मिनट ही बात कर सकेंगे।
249 रुपये की कीमत वाले प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही हर दिन 100एसएमएस और 1000 ऑफ-नेटवर्क मिनट के साथ ही अनलिमिटेड ऑन-नेटवर्क कॉलिंग प्राप्त होगी।
299 रुपये वाले वोडफोन प्लान में यूजर्स को हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। इस प्लान में भी हर दिन 100एसएमएस और 1000 ऑफ-नेटवर्क मिनट के साथ ही अनलिमिटेड ऑन-नेटवर्क कॉलिंग प्राप्त होगी।
299 रुपये की कीमत वाले प्लान में वोडाफोन की ओर से हर दिन 3 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। प्रतिदिन 100एसएमएस के साथ ही इस प्लान में भी 1000 ऑफ-नेटवर्क मिनट के साथ अनलिमिटेड ऑन-नेटवर्क कॉलिंग प्राप्त होगी।
84 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स :
379 रुपये की कीमत वाले वोडाफोन प्लान में यूजर्स को पूरी वेलिडिटी के लिए कुल 6 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में 84 दिनों के लिए 1000 एसएमएस मिलेंगे तथा 3000 ऑफ-नेटवर्क मिनट के साथ अनलिमिटेड ऑन-नेटवर्क कॉलिंग प्राप्त होगी।
599 रुपये की कीमत वाले प्लान में वोडाफोन अपने ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा तथा 100एसएमएस प्रतिदिन देगी। इस प्लान में भी 3000 ऑफ-नेटवर्क मिनट के साथ अनलिमिटेड ऑन-नेटवर्क कॉलिंग यूजर्स को मिलेगी।
699 रुपये की कीमत वाले प्लान में कंपनी की ओर से हर दिन 2 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में भी हर दिन 100 एसएमएस के साथ 3000 ऑफ-नेटवर्क मिनट और अनलिमिटेड ऑन-नेटवर्क कॉलिंग प्राप्त होगी।
Reliance Jio
28 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स
कंपनी ने एक महीने की वैधता वाले प्लान की कैटगरी के अंदर तीन टैरिफ को पेश किया है। इस कैटगरी में 199 रुपए वाले प्लान के अंदर यूजर्स को 1.5जीबी डाटा प्रति दिन, 249 रुपए वाले प्लान में 2जीबी डाटा प्रति दिन और 349 रुपए वाले प्लान में 3जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा इन तीनों ही प्लान में यूजर्स जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 1000 मिनट IUC कॉलिंग मिलेगी जो यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा इन तीनों ही प्लान में 28 दिन की वैधता मिलेगी।
56 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स
एक महीने वाले प्लान से अलग कंपनी ने 2 माह कैटगरी के अंदर दो नए प्लान्स को पेश किया है। इस कैटगरी में 399 रुपए वाले प्लान के अंदर यूजर्स को 1.5जीबी डाटा प्रति दिन और 444 रुपए वाले प्लान में 2जीबी डाटा प्रति दिन मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों ही प्लान में यूजर्स जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 2000 मिनट IUC कॉलिंग मिलेगी जो यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा इन तीनों ही प्लान में 56 दिन की वैधता मिलेगी।
84 दिन की वेलिडिटी वाले प्लान्स
कंपनी ने 2 माह कैटगरी की तरह ही 3 माह कैटगरी में दो नए प्लान्स को पेश किया है। इस कैटगरी में 555 रुपए वाले प्लान के अंदर यूजर्स को 1.5जीबी डाटा प्रति दिन और 599 रुपए वाले प्लान में 2जीबी डाटा प्रति दिन मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों ही प्लान में यूजर्स जियो टू जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 3000 मिनट IUC कॉलिंग मिलेगी जो यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा इन तीनों ही प्लान में 84 दिन की वैधता मिलेगी।
अफोर्डेबल प्लान
इस कैटगरी के अंदर कंपनी ने 129 रुपए, 329 रुपए और 1,299 रुपए के प्लान पेश किए हैं। यूजर्स को 129 रुपए वाले प्लान में 28 दिन की वैधता के साथ 2जीबी का डाटा और 1000 IUC कॉलिंग मिनट मिलेंगे। वहीं, 329 रुपए वाले प्लान में 84 दिन की वैधता के साथ 6जीबी का डाटा मिलेगा। वहीं, इसमें 3000 IUC कॉलिंग मिनट मिलेंगे। आखिर में बात करते हैं 1,299 रुपए वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 365 दिन की वैधता के लिए 24जीबी का डाटा मिलेगा। वहीं, इस लॉन्ग टर्म वाले प्लान में 1,200 IUC मिनट मिलेंगे।