रिलायंस जियो की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ रही है। देश में सिर्फ 4जी सर्विस देने वाली इकलौती कपंनी जियो भी अपने यूजर्स का भी खास ख्याल रखती है। जियो ने दो महीने पहले यकायक अपने यूजर्स के नंबर पर 8जीबी डाटा एक्स्ट्रा देना शुरू कर दिया था जिसे कंपनी ने ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ का नाम दिया था। जियो ने इस पैक को कंपनी के दो साल पूरे होने की खुशी सेलिब्रेट करते हुए पेश किया था। वहीं अब एक बार रिलायंस जियो इस पैक को लेकर आई है जिसमें जियो ग्राहकों को फ्री में 8जीबी 4जी डाटा मिल रहा है।
रिलायंस जियो की ओर से ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ शुरू किया गया है। यह पैक यूजर्स को पूरी तरह से मुफ्त में मिल रहा है। इस पैक के तहत जियो ग्राहकों को एक दिन में 2जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा। यह पैक 4 दिन की वैधता के साथ मिल रहा है। यानि 4 दिन के लिए कुल 8जीबी 4जी डाटा। जियो की ओर से यह 8जीबी डाटा बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है जिसका यूज़ वीडियो देखने व मीडिया कंटेट डाउनलोड करने के साथ ही अपनी मर्जी अनुसार किसी की सर्विस में कर सकते हैं।
यदि आप भी जानना चाहते हैं कि आपको फ्री का 8जीबी डाटा मिला है या नहीं तो..
1. सबसे पहले अपने फोन में माय जियो ऐप ओपन करें
2. माय जियो ऐप में ‘माय प्लान्स’ ओपन करें
3. माय प्लान्स में सबसे ऊपर आपका करंट प्लान दिखेगा और इसके नीचे आपको अन्य आॅफर्स के साथ ही ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ मिलेगा।
4. जियो सेलिब्रेशन पैक के साथ ही आपको इस पैक की एक्सपायर डेट भी बताई जाएगी, यानि यह फ्री का इंटरनेट डाटा किस तारीख तक मिलेगा इसकी सूचना होगी।
गौरतलब है कि जियो की ओर से यह पैक सभी यूजर्स को एक साथ नहीं दिया जा रहा है। अलग-अलग सर्किल के यूजर्स को 8जीबी डाटा वाला आॅफर नवंबर और दिसंबर के पूरे महीने मिलेगा। एक यूजर्स सिर्फ एक बार ही जियो सेलिब्रेशन पैक का फायदा उठा सकता है।
जियो आॅफर की विस्तृत जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)