देश में सिर्फ 4जी नेटवर्क सर्विस देने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखती आई है। हाल ही में अपनी प्राइम मेंबरशिप को 1 साल तक बढ़ाकर कंपनी ने जियो कस्टमर्स को बेहतरीन तोहफा दिया है। वहीं अब आईपीएल लवर्स और क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी रिलायंस जियो अनूठी सौगात लेकर आई है। जियो की ओर से नया ‘क्रिकेट पैक’ लॉन्च किया गया है, जो पूरे आईपीएल सीज़न में क्रिकेट मैच को लाईव देखने का अवसर प्रदान करेगा और 100जीबी से भी ज्यादा 4जी इंटरनेट डाटा प्रदान करेगा।
रिलायंस जियो की ओर से क्रिकेट सीजन पैक पेश किया गया है। इस प्लान की कीमत 251 रुपये रखी गई है और यह आईपीएल सीजन चालू रहने तक यूजर्स के नंबर पर एक्टिव रहेगा। जियो इस प्लान के तहत यूजर्स को 102जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दे रही है। यह इंटरनेट डाटा भी पूरे आईपीएल सीजन के दौरान जियो नंबर पर वैलिड रहेगा।
इस प्लान को पेश करते वक्त जियो ने बताया है कि आईपीएल 7 मार्च से शुरू होकर 27 मई तक चलेगा और जियो का क्रिकेट सीजन पैक भी इस समय सीमा के दौरान एक्टिव रहेगा। यानि 102जीबी इंटरनेट डाटा देने वाला यह प्लान 51 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। जियो ने दावा किया है कि यह नया पैक 51 दिनों के दौरान लगभग हर लाईव मैच को स्ट्रीम करने की क्षमता रखता है।
जियो ने अपने इस प्लान को खासतौर पर वीडियो स्ट्रीमिंग के लिहाज से ही बनाया है। लाईव वीडियो स्ट्रीम की ताकत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पैक में जियो की और से बेहद फास्ट स्पीड यूजर्स को उपलब्ध कराई जाएगी।
एयरटेल दे रही है पूरा आईपीएल सीज़न फ्री में देखने का मौका, करना होगा यह छोटा सा काम
लगे हाथ आपको यह भी बता दें कि आईपीएल सीजन में जियो ने अपने इस नये पैक के साथ ही जियो धन धना धन लाईव और जियो क्रिकेट प्ले अलॉग की शुरूआत भी की गई है। इनमें सेलिब्रेटिज़ का लाईव कॉमेडी शो का लुफ्त उठाने के साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेकर ईनाम भी जीत सकते हैं।