भारत में मानसून की शुरूआत होते ही शॉपिंग सेल्स और ऑफर्स की झड़ी भी लग जात है। स्वंतत्रता दिवस से शुरू होते हुए ये सेल विभिन्न त्यौहारों को सेलिब्रेट करते हुए दिवाली तक चलती है। Amazon और Flipkart जैसी शॉपिंग साइट्स के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां और टेक ब्रांड्स भी नए-नए ऑफर व सेल लेकर आते हैं। इसी कड़ी में Reliance Digital ने भी भारत में अपनी Digital India Sale की शुरूआत कर दी है जिसमें Smartphone, Laptop और smart TV समेत अन्य electronic items पर भारी छूट व आर्कषक ऑफर दिए जा रहे हैं।
डिजीटल इंडिया सेल के तहत कंपनी Reliance Digital स्टोर और My Jio Stores के साथ ही www.reliancedigital.in पर खरीदारी करने वाले लोगों को 10 प्रतिशत का कैशबैक प्रदान रही है जिसके लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिये न्यूनतम 10,000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। इसके साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी ग्राहकों को 5,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है। Televisions, Home Appliances, Mobile Phones, Laptops और Accessories की खरीदारी पर कई आर्कषक ऑफर इस सेल के तहत दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस बेनिफिट्स का लाभ 5 अगस्त तक ही उठाया जा सकेगा।
स्मार्टफोंस और लैपटॉप पर मिलेगा फायदा
स्मार्टफोन कैटेगरी की बात करें तो डिस्काउंट और कैशबैक के अलावा Accidental Damage और Liquid Damage coverage की सुविधा भी लोगों को प्राप्त होगी। स्मार्टफोंस के साथ-साथ Apple Watch Series 6, Fire-Boltt AGNI और Samsung Galaxy Active 2 जैसे wearables भी बेहतरीन बेनिफिट्स के साथ मिल रहे हैं। Digital India Sale में लैपटॉप की खरीदारी करने पर उपभोक्ताओं को कैशबैक तथा ब्रांड वारंटी के साथ ही 14,990 रुपये तक के बेनिफिट्स भी प्राप्त होंगे।
इलेक्ट्रॉनिक्स आईटम हुए सस्ते
Digital India Sale में विभिन्न ब्रांड्स के स्मार्टटीवी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कैटल और सैंडविच मेकर जैसे सामान भी शानदार डिस्काउंट पर बेनिफिट्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन प्रोडक्ट्स की खरीद पर कंपनी सभी यूजर्स को 1,999 रुपये तक के गिफ्ट भी प्रदान कर रही है। वहीं लैपटॉम सेग्मेंट में एचडीएफसी कार्ड धारकों को अभी अतिरिक्त बेनिफिट मिल रहा है। सेल और ऑफर्स की विस्तृत जानकारी के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करें — Digital India Sale